नयी दिल्लीः साल के आख़िरी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गौरवपूर्ण क्षणों को याद किया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लेकर महिला क्रिकेट विश्वकप की जीत तक लगभग हर उपलब्धि का उल्लेख किया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “भारत सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं करता। ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है।” साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ‘यंग लीडर्स डायलॉग’ नामक कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा भी की।
हर महीने के आख़िरी रविवार को प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों से संवाद करते हैं। इस बार उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘वंदे मातरम्’ को एक सूत्र में पिरोते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। देश के हर कोने से प्यार और समर्थन की तस्वीरें सामने आईं। 150वीं वर्षगांठ के समय भी ऐसा ही भाव देखा था।” हालांकि, उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली विश्वकप जीत को भावुक क्षण बताया। उन्होंने कहा, “खेल जगत के लिहाज़ से यह वर्ष बेहद यादगार रहा। पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती और महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्वकप अपने नाम किया।” उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, “करोड़ों लो-यह आश्चर्य नहीं तो और क्या है!”
मोदी ने कहा कि दृढ़ संकल्प के सामने कोई बाधा टिक नहीं सकती। उदाहरण के तौर पर उन्होंने महिला ब्लाइंड टी20 टीम की विश्वकप जीत का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “भारत की बेटियों ने इतिहास रचा है। विश्व चैंपियनशिप में हमारे पैरा एथलीटों ने एक के बाद एक पदक जीतकर साबित कर दिया है कि मजबूत इरादों के सामने कोई रुकावट नहीं टिकती।”
विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने शुभांशु शुक्ला का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “शुभांशु अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बने हैं। विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत निरंतर सफलता की ओर बढ़ रहा है।” पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की कई पहलों का भी उन्होंने उल्लेख किया और कहा, “भारत में चीतों की संख्या 30 से अधिक हो गई है।”
आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ‘यंग लीडर्स डायलॉग’ नामक एक कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसमें देश के युवा प्रधानमंत्री के सामने अपने विचार रखने का अवसर पाएंगे। इस घोषणा के साथ मोदी ने कहा, “कई युवा मुझसे पूछते हैं कि वे अपने विचार मेरे सामने कैसे रखे-इसी के लिए यह ‘यंग लीडर्स डायलॉग’ कार्यक्रम है। मैं इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।”