राज्य में SIR की प्रक्रिया के शुरू होने के बाद से लेकर अब तक कथित तौर पर कई BLO की मौत व आत्महत्याओं का मामला सामने आ चुका है। बांकुड़ा जिले के रानीबांध विधानसभा के राजाकाटा इलाके में फिर से एक BLO की मौत का मामला सामने आया है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल के अंदर से प्रधान शिक्षक हराधन मंडल का शव बरामद किया गया।
राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से एक के बाद एक BLO की हो रही मृत्यु को लेकर तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने अपनी नाराजगी जतायी है। अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट कर अभिषेक बनर्जी ने 'अनियोजित' तरीके से SIR करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है, 'इतिहास देख रहा है। बंगाल न तो कभी माफ करेगा और न ही बंगाल भूलेगा।'
भाजपा पर किया तीखा वार
अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर कहा कि 31 दिसंबर को वह देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार से मिलने जाएंगे। अपने बयान में उन्होंने दावा किया है कि मतदाता सूची का मसौदा जारी होने के बाद आम लोगों व SIR के काम में शामिल अधिकारियों को परेशानी में पड़ना पड़ा है। अपने X हैंडल पर अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, 'भाजपा को चुनाव में फायदा पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से मतदाता-शुद्धिकरण अभियान की वजह से आतंक, उत्तेजना और डर का माहौल पैदा किया गया है जिस वजह से अब तक 50 से भी अधिक लोगों की जान जा चुकी है।'
अपने पोस्ट में अभिषेक बनर्जी ने चुनाव आयोग और भाजपा को एक ही पलड़े पर तोला है। उन्होंने कहा, 'आतंक या हताशा की वजह से लोगों की मौत हो रही है और इसे भाजपा पूरी प्रक्रिया में शामिल नुकसान मान रही है। सत्ता के खेल में यह भाजपा के लिए महज एक सुविधाजनक फुटनोट है।'
भाजपा ने पलटवार कर तृणमूल को ठहराया दोषी
अभिषेक बनर्जी ने माना कि SIR की प्रक्रिया में 'पद्धतिगत' त्रुटि रह गयी है। उनका आरोप है कि किसी खास पार्टी को राजनैतिक हिसाब और एक व्यक्ति के अहंकार को चरितार्थ करने के लिए चुनाव आयोग अपनी गर्दन झुकाकर बुलडोजर चला रहा है। हालांकि SIR की प्रक्रिया के दौरान तृणमूल की भूमिका को लेकर भाजपा ने भी आलोचना की है।
बांकुड़ा में BLO की मौत की घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा के पर्यवेक्षक मंगल पांडे ने कहा, 'चुनाव आयोग बहुत अच्छी तरह से SIR का काम कर रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार द्वारा लगातार इसका विरोध करके इस काम में बाधा पहुंचायी जा रही है। BLO पर तृणमूल के समर्थकों के मानसिक दबाव बनाने की वजह से ही इस तरह की दुःखद घटनाएं घट रही हैं।'
The death toll keeps mounting. Another BLO appointed and engaged by the @ECISVEEP has taken his own life under the inhuman pressure of a HURRIED, CHAOTIC and POLITICALLY-MOTIVATED SIR process. Shri Haradhan Mondal of 249 Ranibandh AC, Part No. 206, died by suicide. In his suicide…
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) December 28, 2025