🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

विराट को आउट करने वाले गुजरात के गेंदबाज को मिला शानदार इनाम, कोहली को लेकर लिखा इमोशनल पोस्ट

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दिल्ली बनाम गुजरात मैच में गुजरात के गेंदबाज विशाल जायसवाल ने कोहली को आउट किया। कोहली ने उनको एक खास गिफ्ट भी दिया है

By नवीन पाल, Posted by: लखन भारती

Dec 28, 2025 17:42 IST

अहमदाबादःकरंट क्राइम। गुजरात के स्पिनर विशाल जायसवाल ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में विराट कोहली का अहम विकेट लेकर यादगार उसे यादगार बना दिया। विराट ने मैच बॉल पर साइन विशाल को दिया। कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रनों की शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

कोहली जब बाएं हाथ के स्पिनर पर आक्रमण करने के इरादे से क्रीज़ से बाहर निकले, तो जायसवाल ने उन्हें अपनी फ्लाइट और टर्न से मात दी और विकेटकीपर ने उन्हें स्टंप कर दिया। कोहली को आउट करने के बाद विशाल जायसवाल बेहद खुश नजर आए लेकिन उनकी खुशी यहीं खत्म नहीं हुई, क्योंकि उन्हें विराट कोहली से मैच बॉल पर साइन भी मिला और उन्होंने स्टार बल्लेबाज़ के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट किया।

जायसवाल ने कैप्शन में लिखा, ’दुनिया भर में उन्हें क्रिकेट पर राज करते देखना और फिर उसी मैदान पर उनके साथ खेलते हुए उनका विकेट लेना। यह एक ऐसा पल है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। विराट भाई का विकेट लेना मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा।

जायसवाल ने न सिर्फ विराट कोहली को आउट किया, बल्कि उन्होंने ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड, और अर्पित राणा तथा नीतीश राणा को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 4/42 के शानदार आंकड़े दर्ज किए।

उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत दिल्ली की टीम 50 ओवरों में 254/9 के स्कोर पर सिमट गई। हालांकि, यह लक्ष्य गुजरात के लिए भी आसान साबित नहीं हुआ और टीम 47.4 ओवरों में 247 रन बनाकर 7 रनों से मुकाबला हार गई।

Prev Article
क्या टेस्ट टीम के कोच का पद गंवा रहे हैं गंभीर ? BCCI ने साफ की अपनी स्थिति
Next Article
‘15 दिन पहले ही मुझे बताया था...’, रोहित की किसी योजना में सहज हुआ यशस्वी का टेस्ट डेब्यू

Articles you may like: