🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को मिली जगह

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी उसको लेकर बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें आयुष म्हात्रे को जहां कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है।

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Dec 27, 2025 22:11 IST

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने भारतीय अंडर 19 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें आयुष म्हात्रे को जहां कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तो वहीं वैभव सूर्यवंशी को भी जगह मिली है। इसके अलावा विहान मल्होत्रा उपकप्तानी की जिम्मेदारी को संभालेंगे। टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को यूएसए की टीम के खिलाफ खेलना है।

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन।

टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में होगा इन टीमों से सामना

भारतीय अंडर 19 टीम को आगामी आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में ग्रुप-ए में यूएसए, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम के साथ जगह मिली है, जिसमें पहला मुकाबला 15 जनवरी को जहां टीम इंडिया को यूएसए के खिलाफ खेलना है, तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना 17 जनवरी को बांग्लादेश की टीम से होगा। इसके बाद ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारतीय अंडर 19 टीम 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया अपने सभी ग्रुप स्टेज के मैच जिम्बाब्वे के बुलवायो स्टेडियम में खेलेगी।

आयुष म्हात्रे पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

अंडर 19 वर्ल्ड कप में इस बार टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी आयुष म्हात्रे संभालते हुए नजर आएंगे जो पिछले काफी समय से कई दौरों पर अंडर 19 में इस जिम्मेदारी को निभाते हुए दिखे हैं। आयुष के नेतृत्व में अभी तक भारतीय अंडर 19 टीम का प्रदर्शन काफी बेहतर देखने को मिला है, जिसमें हाल में एशिया कप अंडर 19 में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन ट्रॉफी जीतने में सफलता नहीं मिली थी। वहीं सभी की नजरें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर रहने वाली हैं जो पहली बार अपने करियर में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखने वाले हैं। टीम इंडिया अबतक 5 बार आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है तो वहीं पिछली बार उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम से हार का सामना करना पड़ा था।

Prev Article
बांग्लादेश में हिंसा के बीच क्रिकेट के मैदान में हार्ट अटैक से कोच की मौत

Articles you may like: