इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की जीत को वाकई बेहद खास बताया। शनिवार को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 14 साल से चला आ रहा टेस्ट जीत का सूखा खत्म किया। तीन लगातार टेस्ट हारने और टीम की तैयारी व नोसा में हुए मिड-सीरीज ब्रेक को लेकर उठे सवालों के बाद यह जीत इंग्लैंड के लिए जबरदस्त वापसी साबित हुई।
मैच जीतकर खुश हुए स्टोक्स
मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, 'यह पूरी टीम की एक बहुत बड़ी कोशिश रही है और सही नतीजे के साथ बाहर आना वाकई खास महसूस होता है। हम सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि उन तमाम लोगों के लिए खेलते हैं जो हमें सपोर्ट करते हैं। दुनिया में कहीं भी जाएं, हमें जो समर्थन मिलता है, वह अविश्वसनीय है।' उन्होंने आगे कहा, 'स्टेडियम में शोर, नारे और लगातार समर्थन खिलाड़ियों को मैदान पर महसूस होता है और उससे उन्हें ऊर्जा मिलती है। मुझे पता है कि हमारे फैंस इस वक्त बेहद खुश होंगे।'
'हमें पता था कि रन चेज आसान नहीं होगा'
इस मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 132 रन पर समेट दिया और 175 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्टोक्स ने कहा, 'यह जीत बेहद संतोषजनक है। मैच से पहले हमारे खिलाफ काफी कुछ कहा जा रहा था, लेकिन खिलाड़ियों ने फोकस बनाए रखा और शानदार प्रदर्शन किया। यह इस टीम के चरित्र को दर्शाता है।' उन्होंने पिच और लक्ष्य को लेकर कहा, 'हमें पता था कि रन चेज आसान नहीं होगा। पिच में गेंदबाजों के लिए काफी मदद थी। संदेश साफ था सकारात्मक रहना, गेंदबाजों को सेटल न होने देना और अनुशासन के साथ आक्रामक खेल दिखाना। खिलाड़ियों ने साहस दिखाया और बेहतरीन संतुलन बनाया।'
टंग और बेथेल के प्रदर्शन पर भी बोले कप्तान
इंग्लैंड की जीत में तेज गेंदबाज जोश टंग का अहम योगदान रहा, जिन्होंने मैच में 5/45 और 2/44 के आंकड़े दर्ज किए। वहीं, युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक 40 रन बनाए। स्टोक्स ने कहा, 'जोश टंग शानदार रहे। बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतनी बड़ी भीड़ के सामने पांच विकेट लेना खास होता है। हर बार जब वह इंग्लैंड की जर्सी पहनते हैं, तो अपना सबकुछ झोंक देते हैं।' उन्होंने युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, 'बेथेल की पारी और साझेदारी बेहद अहम रही। मुश्किल हालात में युवा खिलाड़ियों का आगे आकर जिम्मेदारी निभाना हमारे लिए बहुत सकारात्मक संकेत है।'