🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

विराट कोहली को आउट कर उन्हीं से मिला खास इनाम, गुजरात के इस युवा क्रिकेटर को क्या मिला तोहफा?

गुजरात के 27 वर्षीय ऑलराउंडर की एक शानदार गेंद पर विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए।

By तानिया रॉय, Posted by: रजनीश प्रसाद

Dec 27, 2025 17:14 IST

विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 के दिल्ली बनाम गुजरात मुकाबले में एक युवा स्पिनर ने वह सपना पूरा कर लिया, जो हर घरेलू क्रिकेटर के दिल में छिपा होता है। गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर विशाल जायसवाल ने विश्व क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली को आउट किया। 27 वर्षीय इस ऑलराउंडर की एक जादुई डिलीवरी पर कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक नहीं बना सके।

विजय हजारे ट्रॉफी के मंच पर कोहली का विकेट लेना जायसवाल के लिए जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बन गया। मैच के बाद भावुक होकर उन्होंने कोहली से मुलाकात की, मैच बॉल पर ऑटोग्राफ लिया और उस ऐतिहासिक पल की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की।

विशाल जायसवाल को मिला खास तोहफा

टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से दूसरी पारी खेलने उतरे विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने 61 गेंदों में 77 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि वह लगातार दूसरा शतक पूरा कर लेंगे लेकिन तभी जायसवाल की एक बेहतरीन गेंद ने पूरा मैच का रुख बदल दिया। कोहली क्रीज से बाहर निकलकर स्पिनर पर हमला करना चाहते थे लेकिन गेंद के टर्न ने उन्हें पूरी तरह छका दिया। बल्ला हवा में घूम गया और विकेटकीपर ने आसानी से स्टंपिंग कर दी।

विकेट लेने के बाद जायसवाल की खुशी देखने लायक थी लेकिन यहीं पर उनका उत्साह नहीं थमा। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कोहली से मुलाकात की, मैच बॉल पर ऑटोग्राफ लिया और साथ में फोटो भी खिंचवाई। उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जायसवाल ने लिखा कि उन्हें विश्व क्रिकेट पर राज करते देखने से लेकर, उसी मैदान पर उनके साथ खेलने और उनका विकेट लेने तक यह ऐसा पल है, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। विराट भाई का विकेट लेना मेरे लिए ऐसा अनुभव है जिसे मैं जिंदगी भर याद रखूंगा। इस मौके, इस सफर और इस खूबसूरत खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं।

विशाल जायसवाल ने लिए कुल 4 विकेट

यह मुकाबला विशाल जायसवाल के लिए शानदार रहा। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके। कोहली के अलावा उन्होंने ऋषभ पंत को क्लीन बोल्ड किया और अर्पित राणा तथा नितीश राणा को भी पवेलियन भेजा। उनकी धारदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली की टीम 50 ओवर में 254/9 रन ही बना सकी। हालांकि इसके बावजूद गुजरात यह मैच नहीं जीत सका। टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Prev Article
फिर 2 दिनों में खत्म हुआ टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड ने 14 साल का सूखा खत्म किया
Next Article
‘अगर किसी और देश में ऑस्ट्रेलिया जैसे पिच होते...’, अटकलों के बीच भारत के पक्ष में खड़े हुए स्टोक्स

Articles you may like: