यश दयाल की उपलब्धता को लेकर पहले से ही संशय था। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की चिंता टिम डेविड को लेकर बढ़ गई है। सामने टी-20 विश्व कप है उसके बाद IPL। लेकिन उससे पहले बिग बैश लीग (BBL) खेलते समय उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। BBL में पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी।
टिम डेविड होबार्ट हरिकेन्स के लिए अपना चौथा मैच खेल रहे थे। उनकी टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी। 151 रनों का पीछा करते हुए 14 ओवर में हरिकेन्स का स्कोर 4 विकेट पर 101 रन था। टिम डेविड 26 गेंदों में 41 रन बनाकर टीम की पारी को संभाले हुए थे। इसी दौरान एक गेंद पर रन लेने के प्रयास में उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। उन्होंने तुरंत अंपायर को अपनी चोट के बारे में बताया। कुछ देर प्राथमिक उपचार चला लेकिन वे फिट नहीं हो सके। एक गेंद खेलने के बाद फिर से फिजियो को बुलाना पड़ा और टिम डेविड मैदान छोड़कर पवेलियन लौट गए।
क्या T20 विश्व कप और IPL में खेल पाएंगे?
टिम डेविड के मैदान से बाहर जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में चिंता बढ़ गई है। अगर उनकी चोट ग्रेड वन की होती है, तो उन्हें तीन हफ्ते मैदान से बाहर रहना पड़ेगा। ग्रेड टू होने पर 1 से 2 महीने और ग्रेड थ्री होने पर 3 महीने से ज्यादा समय तक बाहर रहना पड़ सकता है। इसलिए उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस पर सभी की नजरें टिकी होंगी और इसी पर उनका IPL में खेलना निर्भर करेगा। 2025 में चोट के कारण वे IPL प्लेऑफ के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे।