इस्तांबुलः नए साल के जश्न से पहले तुर्किये की सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने का दावा किया है। तुर्की अधिकारियों के अनुसार, आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, जो न्यू ईयर समारोहों पर हमले की योजना बना रहा था। सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध की पहचान इब्राहिम बुरतकाचुन के रूप में हुई है। उसे दक्षिण-पूर्वी तुर्किये के मलात्या शहर में पुलिस और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया।
आईएस समर्थकों के संपर्क में था संदिग्ध
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इब्राहिम बुरतकाचुन तुर्किये और विदेशों में मौजूद कई आईएस समर्थकों के संपर्क में था। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वह संघर्षग्रस्त इलाकों में चल रही लड़ाइयों में शामिल होने का मौका भी तलाश रहा था। छापेमारी के दौरान उसके घर से डिजिटल सामग्री और प्रतिबंधित आईएस प्रकाशन भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।
100 से ज्यादा संदिग्ध पहले ही हिरासत में
यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही इस्तांबुल के अभियोजक कार्यालय ने बताया था कि तुर्की भर में एक साथ छापेमारी कर 100 से अधिक संदिग्ध आईएस सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। इन पर क्रिसमस और न्यू ईयर समारोहों पर हमले की साजिश रचने का आरोप है।
न्यू ईयर से पहले सुरक्षा सख्त
तुर्किये में नए साल और क्रिसमस के दौरान संभावित आतंकी खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है। अधिकारियों का कहना है कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियानों को और तेज़ किया जाएगा। न्यू ईयर के जश्न से ठीक पहले की गई यह कार्रवाई तुर्किये की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अहम मानी जा रही है। लगातार हो रही गिरफ्तारियों से संकेत मिलता है कि प्रशासन किसी भी खतरे को हल्के में लेने के मूड में नहीं है।