🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बर्थडे पर सलमान खान का बड़ा धमाका! आउट हुआ 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर

कब रिलीज होगी देशभक्ति, एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान'।

By Moumita Bhattacharya

Dec 27, 2025 16:59 IST

पिछले काफी समय से सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का इंतजार किया जा रहा था। अपने बर्थडे पर सलमान खान (Salman Khan Birthday) ने आखिरकार फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म में सलमान खान ने कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाया है। वह साल 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद हो गए थे।

टीजर में 'मेरा देश मेरी जान है' गाने की झलक दिखाई गयी है। इस गाने के बोल और दृश्य को देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है। फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह भी नजर आने वाली है। देशभक्ति, एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म का टीजर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

टीजर में सलमान खान का धांसू डायलॉग

फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के टीजर की शुरुआत ही सलमान खान के एक डायलॉग से होती है। लद्दाख की गलवान घाटी में कर्नल बी. संतोष बाबू सैनिकों में जोश भरते हुए गर्मजोशी से बोलते हैं, 'जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना और कहना...बिरसा मुंडा की जय। बजरंग बली की जय। भारत माता की जय।'

टीजर में सलमान खान सेना की वर्दी में हाथों में लकड़ी का मोटा सा लट्ठ पकड़कर चीनी सैनिकों के सामने डटकर खड़े नजर आ रहे हैं। वह खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं और आंखों में देश के दुश्मनों के लिए गुस्सा दिखाई दे रहा है। टीजर के अंत में भी सलमान खान एक दमदार डायलॉग बोलते नजर आते हैं - 'मौत से क्या डरना, उसे तो आना है।'

कब रिलीज होगी 'बैटल ऑफ गलवान'?

फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज हो चुका है। अब दर्शकों में फिल्म की रिलीज की तारीख जानने की उत्सुकता है। बता दें, यह फिल्म अगले साल यानी 17 अप्रैल 2026 को थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है। गौरतलब है कि गलवान घाटी की लड़ाई भारत और चीन के बीच साल 2020 में 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गयी थी।

इस लड़ाई में भारत के किसी भी सैनिक ने एक गोली का इस्तेमाल तक नहीं किया था। लेकिन इस लड़ाई में ही कर्नल बी. संतोष बाबू और अन्य कई सैनिक शहीद हो गए थे। बी. संतोष बाबू 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर थे। उन्हें मरणोपरंत देश के दूसरे सर्वोच्य वीरता पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।

Prev Article
असहनीय दर्द इतना कि...फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के समय इरफान खान की हालत का हुआ खुलासा

Articles you may like: