🔔 ताज़ा ख़बरें सबसे पहले!

Samachar EiSamay की ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, खेल, मनोरंजन और बिज़नेस अपडेट अब सीधे आपके पास।

बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई के बाद कब और किस OTT पर रिलीज होगी फिल्म 'धुरंधर'? जानिए यहां

कब और किस OTT पर रिलीज होगी फिल्म 'धुरंधर'? जानिए यहां -

By Moumita Bhattacharya

Dec 23, 2025 11:33 IST

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर आंधी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले लगभग 18 दिनों से इस फिल्म ने धमाकेदार प्रदर्शन को जारी रखा है। रिलीज होने के 18 दिनों बाद भी कमाई के मामले में 'धुरंधर' काफी मजबूत बना हुआ है। NDTV की मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे सप्ताह में 'धुरंधर' की कमाई लगभग 253 करोड़ रुपए थी और तीसरे सप्ताह की शुरुआत भी बहुत शानदार रही।

'धुरंधर' ने तीसरे सप्ताहांत में शनिवार को 34.25 करोड़ और रविवार को 38.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। सिनेमा हॉल में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब 'धुरंधर' ओटीटी प्लेटफार्म पर धूम मचाने का इंतजार कर रहा है।

अगर आप भी इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि किसने फिल्म 'धुरंधर' के OTT राइट्स खरीदे हैं और कब यह फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होगी -

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' ने कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा तीसरे सप्ताह में पार कर लिया है। इससे पहले इतनी तेजी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। 'पुष्पा 2' ने यह कीर्तिमान 11 दिनों और 'धुरंधर' ने 16 दिनों में हासिल किया है।

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'धुरंधर' की हो रही ताबड़तोड़ कमाई को देखकर नेटफ्लिक्स (Netflix) ने इस स्पाई थ्रिलर के ओटीटी राइट्स खरीदे हैं। ओटीटी पर इस फिल्म को देखने के लिए आपको बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। News18 की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अगले महीने ही फिल्म 'धुरंधर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। 'धुरंधर' 30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

बात अगर 'धुरंधर' के स्टारकास्ट की करें तो इसमें अक्षय खन्ना रहमान डकैत के किरदार में खूब सारी तारीफें बटोर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में रणवीर सिंह, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। सर्पोटिंग रोल में मानव गोहिल, सौम्या टंडन, नवीन कौशिक व गौरव गेरा शामिल हैं।

Prev Article
फिर से विजय सलगांवकर बनकर लौट रहे हैं अजय देवगन, सामने आयी 'दृश्यम 3' की रिलीज डेट
Next Article
हिंदी सिनेमा का 2025: मिला-जुला साल, राष्ट्रवादी फिल्मों ने मारी बाज़ी

Articles you may like: