एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म 'वाराणसी' को भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में एक माना जा रहा है। फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्टार बन चुकी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) मुख्य किरदारों में नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म के प्रति काफी उत्सुकता देखी जा रही है। फिल्म 'वाराणसी' से प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। हाल ही में द कपिल शर्मा शो के सीजन 4 में पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है।
राजामौली के कॅरियर की सबसे महंगी फिल्म
फिल्म 'वाराणसी' राजामौली के कॅरियर की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। द कपिल शर्मा शो के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि 'वाराणसी' का बजट करीब ₹1300 करोड़ का है, जो इसे दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजामौली के कॅरियर की सबसे महंगा प्रोजेक्ट बना रहा है।
यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की दूसरी सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म नीतेश तिवारी की 'रामायण पार्ट-1' होगी, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसका बजट ₹2000 से ज्यादा हो सकता है।
कई देशों में हो रही है शूटिंग
Money Control की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म 'वाराणसी' की शूटिंग कई देशों में की जा रही है। फिल्म में मलयालम सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी प्रमुख किरदार में नजर आएंगे। वहीं फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता म्यूजिक कम्पोजर एमएम कीरावानी बना रहे हैं।
राजामौली के पुराने रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए ही 'वाराणसी' को अभी से ही भारतीय सिनेमा के पिछले 1 दशक की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर फिल्म करार दी जा रही है। बताया जाता है कि 'वाराणसी' साल 2027 को देश व विदेशों के सिनेमाहॉल में धूम मचाएगी।