'3 इडियट्स', रैंचो, राजू, फरहान और वायरस के फैंस के लिए खुशखबरी! एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापस लौट रहा है '3 इडियट्स' लेकिन इस बार होगा साथ में होगा एक एक्स्ट्रा इडियट। यानी '3 इडियट्स' के सीक्वल बनकर वापस लौट रहा है '4 इडियट्स'। इस खबर के सामने आने से फैंस का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है।
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म '3 इडियट्स' सुर्खियों में छा गया है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि जल्द ही '3 इडियट्स' के सीक्वल को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है।
Times Now की मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म '3 इडियट्स' अभी डेवलपमेंट स्टेज पर ही है। मेकर्स इसके पुराने तीनों इडियट्स यानी आमिर खान, शरमन जोशी और आर. माधवन के साथ ही फिल्म की फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि फिल्म का प्रोजेक्ट नाम '4 इडियट्स' रखा गया है लेकिन इसके टाइटल को बाद में बदला भी जा सकता है।
Read Also : मास्टरशेफ इंडिया में वापस आ रहे हैं 'The OG' जज, फिर दिखेगी कुणाल-रणबीर-विकास की तिकड़ी
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म में तीनों 'इडियट्स' के अलावा एक और मुख्य किरदार होगा जिसकी तलाश की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल के मध्य तक शुरू हो सकती है। नए किरदार को शामिल करने के साथ ही फिल्म की पटकथा में बड़े बदलाव होने की संभावना जतायी गयी है।
बता दें, करीब डेढ़ दशक पहले रिलीज हुई राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म '3 इडियट्स' में आमिर खान ने रणछोड़ दास चांचड़, शरमन जोशी ने राजू रस्तोगी और आर. माधवन ने फरहार कुरैशी का किरदार निभाया था। फिल्म में वायरस का किरदार में बोमन ईरानी और प्रिया के किरदार में करीना कपूर नजर आयी थी। यह फिल्म लेखक चेतन भगत की इसी नाम की किताब पर आधारित थी। दावा किया जाता है कि चेतन भगत को रैंचो के किरदार की प्रेरण सोनम वांग्चु से मिली थी।