बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'धुरंधर' हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है। आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म की क्रिटिक्स भी तारीफ कर रहे हैं। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली थी।
रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने 9वें दिन भी 53.70 करोड़ की धमाकेदार कमाई की और इसके साथ ही इसने 300 करोड़ का शानदार आंकड़ा भी छू लिया है। फिल्म में पाकिस्तान को इतनी बारीकि से दिखाया गया है कि ऐसा एक बार के लिए भी नहीं लग रहा है इसकी शूटिंग पाकिस्तान में नहीं हुई है।
नहीं मिल रहा था मनपसंद लुक
'धुरंधर' के प्रमोशन के दौरान आर. माधवन ने फिल्म में अपने लुक के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैं इस लुक के लिए लुक टेस्ट कर रहा था तब काफी देर लगते थे। हमें उस लुक में आने के लिए करीब साढ़े 3-4 घंटे लगते थे। मैं अपने आप को देख रहा था और हमें लग रहा था कि कोई एक चीज है जो मिसिंग है। बस कोई एक चीज मिसिंग है जिसकी वजह से कोई एक समानता जो हमें चाहिए थी वह मिल नहीं रहा था। और फिर...!'
मैं धुरंधरों के साथ काम कर रहा हूं
मैडी ने आगे बताया कि उसी समय फिल्म के निर्देशक आदित्य धर आएं और उन्होंने कहा कि मैडी अपने होंठ पतले कर लो। माधवन आगे बताते हैं, 'पूरी फिल्म में मैंने अपना होंठ पतला करके रखा। एक छोटी सी वजह से पूरे लुक में सब कुछ बदल गया। उस समय मुझे अहसास हुआ कि मैं महारथी हूं...नहीं नहीं! मैं धुरंधरों के साथ काम कर रहा हूं।'
बता दें, मल्टीस्टारर 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन प्रमुख किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म में माधवन अजय सान्याल का किरदार निभा रहे हैं, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से प्रेरित है। फिल्म में उनका लुक भी काफी हद तक अजीत डोभाल से मिलता-जुलता ही रखा गया है। इस वजह से ही इस दावे को और भी अधिक हवा मिल रही है।