पिछले कुछ दिनों से क्रिकेट प्रेजेंटर गौरव कपूर के साथ एक्ट्रेस कृतिका कामरा के रिश्तों को लेकर चर्चाएं हो रही थी। लेकिन अब उन्हें दोनों ने ही ऑफिशियल कर दिया है। कृतिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह गौरव कपूर संग ब्रेकफास्ट करती नजर आ रही हैं।
दोनों की तस्वीरें बेहद प्यारी हैं। कृतिका कामरा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है - 'Breakfast with'। हालांकि इसके बाद उन्होंने किसी भी इमोजी का इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन फैंस उनका इशारा अच्छी तरह से समझ चुके हैं।
मिल रही बधाइयां
कृतिका कामरा के इस पोस्ट पर गौरव कपूर और कृतिका दोनों को बधाइयां मिल रही है। फैंस कमेंट में उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कपल को 'प्यारा' करार दे रहे हैं। बता दें, पिछले कुछ महीनों से इस कपल को मुंबई में कई जगह पर स्पॉट किया जा चुका था। लेकिन कृतिका का अचानक यह पोस्ट करना उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था। ऐसा माना जा रहा है कि इस पोस्ट के जरिए कृतिका ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।
कौन हैं कृतिका और गौरव?
बता दें, कृतिका मूल रूप से बरेली की रहने वाली हैं, जो कुछ तो लोग कहेंगे, कितनी मोहब्बत है जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह वेब सीरिज और फिल्मों में भी काफी सक्रिय हैं। इससे पहले कृतिका का नाम जैकी भगनानी और एक्टर करण कुंद्रा से भी जोड़ा जा चुका है।
वहीं गौरव कपूर का क्रिकेट शो 'Breakfast with Champions' काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा IPL के दौरान एक्स्ट्रा इंनिग्स T20 को होस्ट करके भी गौरव की पहचान घर-घर में हो चुकी है। गौरव VJ और RJ भी रह चुके हैं। अपनी शादीशुदा जिंदगी में एक्ट्रेस किरत भट्टल से अलग होने बाद गौरव कपूर अपने सिंगलहुड को एंजॉय कर रहे थे।