फिल्मों में विलेन से ढिशुम-ढिशुम करता हीरो, कभी कार में खतरनाक स्टंट करता है तो कभी अपनी जान पर खेलकर दोस्त या फिर हिरोइन की जान बचाता है। अब आप कहेंगे कि यह सब कोई हीरो खुद नहीं बल्कि उसका बॉडी डबल करता है। बिल्कुल ऐसा ही होता है, लेकिन आज हम जिस बॉडी डबल के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई आम नहीं है।
दिखने में हुबहू शाहरुख खान जैसा...जिसे देखकर एक बार के लिए तो खुद किंग खान भी चकरा जाएं। 'बॉलीवुड के बादशाह' के ऑफिशियल बॉडी-डबल के तौर पर काम करने वाले प्रशांत वाल्डे (Prashant Walde) ने अब तक SRK की 15 फिल्मों में काम किया है। पहली बार वह शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर 'ओम शांति ओम' में नजर आए थे। अब तक उन्होंने लगभग 800 विज्ञापन फिल्मों में काम किया है।
हमसे हुई खास बातचीत के दौरान प्रशांत वाल्डे ने शाहरुख खान के साथ काम करने के अनुभवों के बारे में खुलकर बात की। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि कैसे SRK ने उनके जीवन पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है।
जब अपने आदर्श और गॉडफादर से मिला
प्रशांत वाल्डे ने यादों के गलियारों को टटोलते हुए बताना शुरू किया, “मेरी पहली फिल्म ओम शांति ओम थी, जहां मैं अपने आदर्श और गॉडफादर शाहरुख खान से मिला। यह साल 2007 की बात है और तब से लेकर अब तक यह सिलसिला जारी है। शाहरुख खान के साथ रहकर मैंने धीरे-धीरे नई चीजों को सीखना शुरू किया। जब भी मैं कोई गलती करता हूं वह मुझे सुधारते हैं। आज मैं जो कुछ भी जानता हूं, उन्हीं की बदौलत है।”
वाल्डे ने बताया SRK के लिए उन्होंने जो आखिरी फिल्म शूट कीं, वह ‘जवान’ और ‘डंकी’ थी।
क्या किसी फिल्म स्टार ने गलती से शाहरुख खान समझा?
यह सवाल सुनते ही प्रशांत वाल्डे हंस पड़े और कहा हां, ऐसा कई बार हुआ है। "हम अमित जी (अमिताभ बच्चन) के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे। उन्हें लगा कि मैं SRK हूं और वह मेरी तरफ आने लगे। जब वह करीब आए तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि मैं असली वाला नहीं हूं।"
शाहरुख खान के लिए क्या काम करते हैं?
जब शाहरुख खान के लिए अपने काम के बारे में पूछा गया तो प्रशांत वाल्डे ने कहा, “मैं शाहरुख खान के बॉडी-डबल के तौर पर काम करता हूं। हमारा लुक एक जैसा है। प्रोडक्शन उसी हिसाब से शॉट लेता है। वे मुझे प्रोडक्शन, लाइटिंग में इस्तेमाल करते हैं। वे इसका इस्तेमाल वहां करते हैं जहां मेरा चेहरा साफ तौर पर नहीं दिखता है। मैं शाहरुख खान का समय बचाने के लिए काम करता हूं। इसीलिए मैं प्रोडक्शन के लिए बहुत काम का भी हूं। मैं नॉर्मल स्टंट भी करता हूं।”
शाहरुख खान ने कैसे प्रभावित किया है?
कई फिल्मों में बादशाह के बॉडी डबल के तौर पर काम कर चुके प्रशांत वाल्डे ने बताया कि शाहरुख खान से प्रेरित होकर मैंने एक फिल्म बनाई। बकौल वाल्डे “मैंने शाहरुख खान से प्रेरित होकर 'प्रेमातुर' नाम की एक फिल्म बनाई। तब तक COVID आ चुका था और हमने फिल्म बनाने का फैसला किया। हमने फिल्म को 500 सिनेमाघरों में रिलीज भी किया था और मैंने उसमें एक्टिंग भी की थी। मैंने फिल्म लिखी और मेरे कुछ दोस्तों ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया।”
वाल्डे आगे बताते हैं कि “मुझे शाहरुख खान के साथ काम करते हुए 19 साल हो गए हैं। मैंने इस काम में ही सबसे ज्यादा समय बिताया है। कई बार ऐसा भी हुआ है जब हमने सेट पर 18-19 घंटे साथ बिताए हैं। एक बार शूटिंग शुरू होने के बाद वह चलती रहती है। कभी-कभी हमें फिल्में और विज्ञापन एक साथ शूट करने पड़ते हैं। शाहरुख खान के पास समय की कमी होती है इसलिए मैं कई सेट पर आता-जाता रहता हूं।”
(News Ei Samay से साभार)