गौरव खन्ना ने जीती बिग बॉस -19 की ट्रॉफी, कितना मिला इनाम?

सलमान खान ने हमेशा की तरह सस्पेंस बनाए रखते हुए दोनों फाइनलिस्टों का हाथ पकड़ा और आखिर में गौरव का हाथ उठाकर उन्हें सीजन का विजेता घोषित कर दिया।

By Moumita Bhattacharya

Dec 08, 2025 01:21 IST

इंतजार हुआ खत्म। बिग बॉस सीजन 19 के चैम्पियन बनें टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) । साढ़े 3 महीनों तक बिग बॉस ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। सभी प्रतिभागियों ने इस शो में शानदार खेला लेकिन आखिरकार सीजन 19 की ट्रॉफी गौरव ने अपने नाम कर ली।

बिग बॉस सीजन 19 के टॉप 2 फाइनलिस्ट में गौरव खन्ना के साथ फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) का नाम पहुंचा था। सलमान खान (Salman Khan) ने हमेशा की तरह सस्पेंस बनाए रखते हुए दोनों फाइनलिस्टों का हाथ पकड़ा और आखिर में गौरव का हाथ उठाकर उन्हें सीजन का विजेता घोषित कर दिया।

रिएलिटी शो की शुरुआत 24 अगस्त को हुई थी। टीवी शो 'अनुपमा' से दर्शकों के दिलों में छा जाने वाले गौरव खन्ना ने शो में अपने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया। इस वजह से ही वह इस रिएलिटी शो में आखिर तक टिके रहे और आखिरकार शो के चैम्पियन बनें। फरहाना भट्ट फिनाले की रनर अप रहीं। वहीं तीसरे नंबर प्रणित मोरे रहे। तान्या मित्तल चौथे और अमाल मलिक पांचवें नंबर पर रहे।

कितना मिला इनाम?

एक साल में गौरव खन्ना ने लगातार दो रिएलिटी शो के विजेता बने। इस साल गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ इंडिया में भी हिस्सा लिया था और वह इसके विजेता बने। अब बिग बॉस 19 की ट्रॉफी भी गौरव अपने घर लेकर जा रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि साल 2025 गौरव खन्ना के लिए बहुत ही लकी रहा।

बिग बॉस 19 जीतने पर गौरव खन्ना को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का इनाम मिला है। फिनाले में गौरव ने उसे पीछे छोड़ा जिसने छोटे पर्दे पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, फरहाना भट्ट। इसके अलावा फरहाना के तीखे वारों का निशाना गौरव खन्ना भी बने लेकिन फिनाले में उन्हें पीछे छोड़कर ट्रॉफी जीतना अपने-आप में बड़ी ही दिलचस्प बात रही।

Prev Article
30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट गिरफ्तार
Next Article
रामायण के 'लक्ष्मण' सुनील लहरी ने धर्मेंद्र से खरीदी यह चीज, खुद 'ही-मैन' ने फाइनल की थी वह डील

Articles you may like: