आंध्र प्रदेश के वैजाग (विशाखापट्टनम) (Vizag) में देश का सबसे लंबा ग्लास स्काईवाक बनकर तैयार हो गया है। यह ऐसी जगह पर बनाया गया है जहां समुद्र और शहर दोनों जगह का शानदार नजारा साफ-साफ नजर आएगा। नीचे देखने पर अगर गहरी खाई दिखेगी तो ऊपर पहाड़ी नजरे भी बड़े ही सुन्दर दिखाई देंगे। मिली जानकारी के अनुसार इस ग्लास स्काईवाक का उद्घाटन 1 दिसंबर को हो चुका है और इसे पर्यटकों के लिए खोला जा चुका है।
आइए जानते हैं क्या है इस ग्लास स्काईवाक की विशेषताएं?
- विशाखापट्टनम की आइकॉनिक कैलासागिरी की पहाड़ियों पर बने इस ग्लास स्काईवाक की सबसे बड़ी विशेषता इसकी ऊंचाई ही है। कांच से बनी फ्लोर पर चलते समय ऐसा लगेगा मानो पैरो तले जमीन ही नहीं है।
- वॉकवे टेम्पर्ड ग्लास से बनाया गया है जिसकी वजह से यह चलने के लिए सुरक्षित है और नीचे गहरी खाई साफ दिखाई भी देती है।
- इस स्काईवाक से एक तरफ नीला गहरा समुद्र दिखाई देता है और दूसरी ओर शहर का नजारा दिखाई देता है। इस वजह से ही यह जगह और भी खास बन जाती है। खासतौर पर सनसेट के समय यहां से समुद्र मंत्रमुग्ध करने वाला दिखाई देता है।
- अगर आप रिल्स बनाने के शौकीन हैं, तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यहां हर एंगल से आप प्रकृति की सुन्दरता को कैमरे में कैद कर सकेंगे।
- इस स्काईवाक की एक सबसे बड़ी खासियत इसकी डिजाइन है। इसका वॉकवे आगे की ओर निकला हुआ तो है लेकिन इसमें नीचे से कोई सपोर्ट नहीं दिया गया है। यह डिजाइन ही इसे आश्चर्यजनक रूप से आकर्षक बना देती है।
NBT की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस स्काईवाक को बनाने में 40 एमएम की ट्रिपल लेयर्ड हार्ड ग्लास लगाया गया है। इस स्काईवॉक की संरचना के निर्माण में लगभग 40 टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। बताया जाता है कि स्काईवाक पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां 20 से 40 लोगों को समूह में भेजा जाएगा। ये लोग स्काईवाक पर जाकर आराम से फोटो-वीडियो बना सकेंगे।
क्या है Timing और एंट्री शुल्क?
मिली जानकारी के अनुसार वैजाग के इस ग्लास स्काईवाक को सुबह में ही खोल दिया जाएगा। सुबह 9 से रात को 8 बजे तक यह स्काईवाक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। यहां जाने के लिए प्रति व्यक्ति ₹300 का टिकट खरीदना पड़ेगा।