घुमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता। लेकिन ऑफिस से छुट्टी लेकर घूमने निकलना बहुत मुश्किल वाला काम होता है। एक तो काम का दबाव और ऊपर से बॉस का गुस्सा! लेकिन 5 दिनों की लगातार छुट्टी न लेकर क्यों न मात्र 2 दिनों की छुट्टी में लॉन्ग वीकेंड को एंजॉय किया जाए। अगर आप भी यहीं चाहते हैं, तो खुश हो जाइए।
आपको यह मौका इस साल के अंत और नववर्ष के मौके पर ही मिलने वाला है। कैसे...चलिए जान लेते हैं और साथ में यह भी जानते हैं कि इस साल आपको कुछ कितनी लॉन्ग वीकेंड मिलने वाली है!
नववर्ष की छुट्टी को बनाएं लॉन्ग वीकेंड
इस साल का समापन यानी 31 दिसंबर (बुधवार) को हो रहा है। अगर ऑफिस से मात्र 2 दिनों की छुट्टी ले लेते हैं, तो आपको मिल जाएगा एक लॉन्ग वीकेंड। नहीं समझे अभी तक...चलिए समझाते हैं। अगर आप 1 और 2 जनवरी 2026 को मात्र दो दिनों की छुट्टी ले लेते हैं, तो आपको लॉन्ग वीकेंड मिल जाएगा। क्योंकि 3 जनवरी को शनिवार और 4 जनवरी को रविवार है। इस तरह से अगर आपने सिर्फ 2 दिनों की छुट्टी ले ली तो आप आसानी से 4 से 5 दिनों के किसी ट्रिप पर परिवार या फिर दोस्तों के साथ घूम आ सकते हैं।
2026 में कब-कब होगा लॉन्ग वीकेंड?
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) - सोमवार को है। इस तरह से शनिवार, रविवार और सोमवार को साथ मिलाकर आपको 3 दिनों की छुट्टी मिल रही है।
3 अप्रैल (गुड फ्राइडे) - यह शुक्रवार को मनाया जाता है। गुड फ्राइडे हमेशा से ही एक लॉन्ग वीकेंड लेकर ही आता है।
1 मई (बुद्ध पूर्णिमा) - अगले साल बुद्ध पूर्णिमा भी शुक्रवार को ही है। यानी बैठे-बिठाए बिना अधिक मेहनत किए ही एक और लंबा वीकेंड आपकी झोली में आ गिरा।
2 अक्तूबर (गांधी जयंती) - साल 2026 में गांधी जयंती भी शुक्रवार को ही है। यानी एक लंबा वीकेंड और घूमने का नया मौका।
इसके अलावा और भी कुछ छुट्टियां होंगी, जो रेस्ट्रिक्ट हॉलीडे में आती हैं। इन छुट्टियों में भी आपको लंबा वीकेंड मिल सकता है -
23 जनवरी (वसंत पंचमी) - अगले साल सरस्वती पूजा यानी वसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ी है।
28 अगस्त (रक्षा बंधन) - बहन के साथ थोड़ा लंबा समय बिताना है, तो इस वीकेंड को जरूर काम में लाएं। अगले साल रक्षा बंधन का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा।