बिहार में रोजगार को नया आयाम: सरकार बनाएगी 3 नए विभाग, हर जिले में खुलेगा मेगा स्किल सेंटर

नीतीश कुमार बोले-2025 -30 तक 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य, हर जिले में खुलेगा मेगा स्किल सेंटर।

By श्वेता सिंह

Dec 05, 2025 19:31 IST

पटना। बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से तीन नए विभाग, MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) निदेशालय और बिहार मार्केटिंग प्रमोशन कॉर्पोरेशन की स्थापना की घोषणा की है। अधिकारियों के अनुसार, जो तीन नए विभाग बनाए जाएंगे। ये विभाग हैं-युवा, रोजगार और कौशल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और नागरिक उड्डयन विभाग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने X पर अपने पोस्ट में लिखा,“अगले पांच वर्षों (2025–30) में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए बड़े पैमाने पर कौशल प्रशिक्षण आवश्यक है। इसी उद्देश्य से तीन नए विभाग बनाने के निर्देश दिए गए हैं।”

CM ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग का उद्देश्य होगा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना। इसके साथ ही तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा का विकास और समाज के हर वर्ग के युवाओं को रोजगार-उन्मुख उच्च शिक्षा उपलब्ध कराना। उड्डयन क्षेत्र में तेजी लाने की योजनाएं हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कई नए हवाईअड्डों का निर्माण जारी है और UDAN योजना के तहत और भी एयरपोर्ट प्रस्तावित हैं।

नया नागरिक उड्डयन विभाग इन परियोजनाओं में तेजी लाएगा और औद्योगिक माहौल को बेहतर करेगा। राज्य में रोजगार बढ़ाएगा और स्थानीय उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देगा।

MSME निदेशालय और मार्केटिंग प्रमोशन कॉर्पोरेशन भी बनेगा। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में MSME सेक्टर को मजबूत करने और स्थानीय उद्योगों की ब्रांडिंग के लिए एक अलग निदेशालय बनाया जाएगा। इसके साथ ही बनने वाला बिहार मार्केटिंग प्रमोशन कॉर्पोरेशन कृषि, पशुपालन, बागवानी, फूड प्रोसेसिंग, हस्तशिल्प, ग्रामीण उद्योग और छोटे-पैमाने की इकाइयों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराएगा। यह विभाग गुणवत्ता में सुधार करेगा, वितरण व्यवस्था को मजबूत करेगा जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि हर जिले में मेगा स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे ताकि युवाओं को आधुनिक कौशल प्रशिक्षण देकर नौकरी के अवसर बढ़ाए जा सकें।

Prev Article
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नीतीश कुमार का ‘10 बार CM बनने’ का रिकॉर्ड

Articles you may like: