देवघर: झारखंड के देवघर जिले के कानमनकाठी गांव में गुरुवार सुबह पांच लोग हाथ में सक्शन पाइप, रिंच, बेलचा और फीता लेकर घूम रहे थे। वे किसानों के खेतों में जाकर इधर-उधर देख रहे थे मानो कुछ ढूढ़ रहे हों। उनकी हरकतें संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने उन्हें रोककर पूछताछ की।
पांचों ने बताया कि वे केंद्र के जल जीवन मिशन की सर्वे करने आए हैं। खबर मिलते ही जसीडीह थाने की पुलिस वहां पहुंची। उन्हें थाने ले जाकर कड़ी पूछताछ से पुलिस को पता चला हैै कि बरौनी–हल्दिया पाइपलाइन से कच्चा तेल चुराने के लिए वे कानमनकाठी गांव में रेकी कर रहे थे। सरकारी तेल पाइपलाइन से चोरी की कोशिश के आरोप में जसीडीह थाना पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया।
कौन-कौन गिरफ्तार हुआ?
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम इस प्रकार हैं:
1. मुकुंद बेरा — पश्चिम मेदिनीपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा बजीतपुर का निवासी।
2. समीर पांडे — गुजरात के अहमदाबाद का निवासी।
3. पीर अली — उत्तर प्रदेश के गोंडा का निवासी।
4. आदेश कुमार — उत्तर प्रदेश के इटावा का निवासी।
5. रोहित अनुराग — उत्तर प्रदेश के हमीरपुर का निवासी।
पुलिस ने बताया कि समीर पांडे को इससे पहले भी सरकारी तेल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाकी अभियुक्तों के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। उनका कहना है कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 25 नवंबर से वे बिहार–झारखंड सीमा के लहावन क्षेत्र में घूम रहे थे। वे कई बार कानमनकाठी गांव भी गए क्योंकि उस गांव के अंदर से ही कच्चे तेल की पाइपलाइन गुजरती है। 25 नवंबर से वे जसीडीह बाज़ार के मयनाक होटल में ठहरे हुए थे।
पूछताछ में सामने आए सनसनीखेज खुलासे
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे रेकी करते समय कई तस्वीरें अपने मोबाइल कैमरे से ले चुके थे। उनकी योजना थी कि सर्दियों की रात में तेल चोरी की जाएगी क्योंकि ठंड के मौसम में गांव के लोग शाम सात बजे के बाद आमतौर पर घर से बाहर नहीं निकलते। इसी वजह से उन्होंने रात 9 बजे के बाद तेल चोरी करने का प्लान बनाया था।