कर्नाटक: बेंगलुरु पुलिस ने एक अवैध रूप से संचालित टेलीफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है और विभिन्न कंपनियों के 28 सिम बॉक्स और 1,193 सिम कार्ड जब्त किए हैं। गुरुवार को जारी एक बयान में पुलिस ने बताया कि वोडाफोन लिमिटेड ने 28 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप था कि इलेक्ट्रॉनिक सिटी फेज-2 स्थित देवराज बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर सिम बॉक्स का उपयोग कर अंतरराष्ट्रीय कॉल को अवैध रूप से स्थानीय कॉल में बदला जा रहा था जिसके जरिए साइबर अपराध किए जा रहे थे। शिकायतकर्ता ने कहा कि ये गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल रही थीं और सरकार तथा टेलीकॉम कंपनी को वित्तीय नुकसान पहुंचा रही थीं।
सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) के साइबरक्राइम पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और वहां से 28 सिम बॉक्स, 1,193 सिम कार्ड के साथ-साथ एक लैपटॉप, तीन राउटर, एक एमआई पोर्टेबल सीसी कैमरा और अन्य दस्तावेज जब्त किए जिसकी कुल कीमत 40 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने कहा कि जांच में पता चला है कि जब्त किए गए सिम कार्ड संभवतः साइबर अभियुक्तों में इस्तेमाल किए जा रहे थे, जबकि सिम बॉक्स का उपयोग अन्य साइबर अपराधों के लिए भी किया जा सकता है। पीटाआई के रिपोर्ट के अनुसार, यह जांच की जा रही है कि सिम बॉक्स का किसी अन्य साइबर अपराध में भी उपयोग किया जा रहा है या नहीं। अभियुक्तों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त केरल का निवासी है और फिलहाल दुबई में फरार है।