मात्र 15 मिनट में खिल उठेगी बेजान त्वचा, बनेगी चमकदार : लगाएं 3 तरह के फेस मास्क

लेटेस्ट स्टाइल से हेयर स्टाइल बना लिया, दुपट्टे को नए अंदाज में ड्रेप भी कर लिया... लेकिन चेहरे पर वह चमक नजर ही नहीं आ रही है।

By Moumita Bhattacharya

Dec 04, 2025 19:10 IST

शादियों का सीजन चल रहा है। ऑफिस से लौटते ही दोस्त, कजिन या फिर किसी दोस्त की दोस्त की शादी में जाना है। फेसबुक, इंस्टा रिल्स देखकर मेकअप करना सीख लिया। लेटेस्ट स्टाइल से हेयर स्टाइल बना लिया, दुपट्टे को नए अंदाज में ड्रेप भी कर लिया... लेकिन चेहरे पर वह चमक नजर ही नहीं आ रही है।

मेकअप करने से पहले क्या आपने चेहरे की चमक को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने की कोशिश? चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए फेस मास्क (Face Mask) का इस्तेमाल करके देखिए। यकीन मानिए हाइलाइटर या स्ट्रोब क्रीम की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

3 तरह के फेस मास्क जो लौटाएंगी चेहरे की चमक

केला-शहद का फेस मास्क

यह मास्क शुष्क त्वचा की समस्या में बेहद उपयोगी है। पके हुए केले में थोड़ी सी हल्दी और शहद मिलाकर ब्लेंडर में अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। चेहरे पर लगाकर कम से कम 10 मिनट छोड़ दे। उसके बाद चेहरा धोकर साफ कर लें। त्वचा की नमी को बनाए रखने के साथ ही यह त्वचा के रुखापन को कम करने और चमक को बढ़ाने में मददगार साबित होता है।

बेसन-हल्दी का फेस मास्क

एक चम्मच बेसन, एक टेबिल स्पून दही और थोड़ी सी हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे पूरे चेहरे पर लगाकर लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो डाले। सेंसिटिव त्वचा के लिए यह बहुत उपयोगी साबित होता है। दही माइल्ड एक्सफोलिएट की तरह काम करता है। इससे चेहरे से मृत कोशिकाएं साफ हो जाती है। इसके अलावा टैन, सन बर्न आदि की समस्या में भी यह मास्क उपयोगी होता है।

ओट्स-नारियल के दूध से बना फेस मास्क

चेहरे पर मृत कोशिकाएं हैं लेकिन कोई हार्ड एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं। रैश व पिम्पल की समस्या बढ़ने लगती है। तो ऐसी त्वचा के लिए ओट्स, नारियल का दूध और हल्दी से बना फेस मास्क बेस्ट है। चेहरे पर मास्क को लगाकर कुछ देर छोड़ दे। लगभग 15 मिनट बाद चेहरा धोते समय हल्के हाथों से मसाज करें। आखिर में चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें।

Prev Article
रोज 15 मिनट इस पानी में हाथ डुबाकर रखें, बच जाएगा मैनीक्योर का खर्चा

Articles you may like: