फोनपे का बड़ा फैसला: Pincode बंद करेगा B2C ऐप, अब सिर्फ B2B सेवाओं पर फोकस

इन्वेंटरी से लेकर ERP तक-Pincode अब बनाएगा बिजनेस ग्रोथ का मजबूत डिजिटल इकोसिस्टम

By श्वेता सिंह

Dec 04, 2025 19:59 IST

समाचार एई समय। फोनपे की सहायक कंपनी Pincode ने बड़ा रणनीतिक फैसला लेते हुए घोषणा की है कि वह अब पूरी तरह B2B बिजनेस सॉल्यूशंस पर फोकस करेगी और अपने B2C शॉपिंग ऐप को चरणबद्ध तरीके से बंद कर देगी।

फोनपे के संस्थापक और ग्रुप CEO समीर निगम ने कहा कि पिनकोड का मूल लक्ष्य देशभर के ऑफलाइन दुकानदारों को उन्नत तकनीकी समाधान देकर उन्हें ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों के मुकाबले सक्षम बनाना है। उन्होंने कहा,“एक और B2C क्विक कॉमर्स ऐप चलाने से हमारा ध्यान मुख्य मिशन से हट रहा था। हमारा उद्देश्य है कि ऑफलाइन पार्टनर्स को बेहतर मार्जिन, उच्च दक्षता और तेज ग्रोथ मिले।”

पूरी टीम अब B2B विस्तार पर काम करेगी

Pincode के CEO विवेक लोछेब ने बताया कि कंपनी की पूरी टीम अब B2B समाधानों को तेजी से स्केल और मजबूत बनाने में जुटेगी।

उन्होंने कहा कि पिनकोड पहले से ही दुकानों को इन्वेंटरी मैनेजमेंट, ऑर्डर मैनेजमेंट और ERP सॉल्यूशंस उपलब्ध करा रहा है और कई कैटेगरी में डायरेक्ट सोर्सिंग और सप्लाई सेवाएं भी दे रहा है।

फोनपे-भारत का अग्रणी डिजिटल पेमेंट्स इकोसिस्टम

पेमेंट्स और डिजिटल सर्विसेज के लिए तकनीकी प्लेटफॉर्म बनाने वाले फोनपे लिमिटेड ने 2016 में अपनी डिजिटल पेमेंट्स ऐप लॉन्च की थी।

31 मार्च 2025 तक: 61 करोड़+ रजिस्टर्ड यूजर्स और 4.4 करोड़ से अधिक मर्चेंट नेटवर्क बन गये थे।

पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी कंज्यूमर पेमेंट्स, मर्चेंट पेमेंट्स, लेंडिंग, इंश्योरेंस डिस्ट्रिब्यूशन के साथ-साथ Share.Market और Indus Appstore जैसे नए प्लेटफॉर्म भी संचालित करती है। फोनपे और पिनकोड का यह नया रणनीतिक कदम भारतीय ऑफलाइन रिटेल इकोसिस्टम को डिजिटल रूप से और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Prev Article
राज्यसभा में उठी मांग: तंबाकू व शराब के 'भ्रामक विज्ञापनों' पर तुरंत रोक लगे

Articles you may like: