यात्री-चालकों के हित में नया ऐप कैब शुरू करेगी केंद्र सरकार?

सरकार की तरफ से बताया गया है कि नीतिगत दृष्टि से यह मौजूदा निजी एग्रीगेटरों से बिल्कुल अलग होगा।

By सुदीप्त बनर्जी, Posted by: श्वेता सिंह

Dec 03, 2025 17:35 IST

समाचार एई समय। बहु-प्रचलित निजी ऐप कैब प्लेटफ़ॉर्मों की सेवाओं से आप परेशान है? आपकी चिंता अब कम होने वाली है। जल्द ही सहकारी मॉडल पर आधारित ‘भारत टैक्सी’ नाम से एक नया राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म शुरू करने की तैयारी की जा रही है, यह बात मंगलवार को केंद्र ने बताया। इस प्लेटफ़ॉर्म का मुख्य लक्ष्य होगा किराये में पारदर्शिता बनाए रखना और चालकों की आय को सुरक्षित करना। सरकार की तरफ से कहा गया है कि नीतिगत दृष्टि से यह मौजूदा निजी एग्रीगेटरों से बिल्कुल अलग होगा।

चालकों के लिए भी यह ऐप काफी लाभदायक होने वाला है क्योंकि प्रत्येक राइड से चालक लगभग पूरा किराया अपने पास रख सकेंगे। ऐप के उपयोग के लिए उन्हें केवल एक नाममात्र प्लेटफ़ॉर्म शुल्क देना होगा। निजी कंपनियों द्वारा अचानक कमीशन बढ़ा देना, अज्ञात कटौती और नीतियों में आकस्मिक बदलाव को लेकर अब तक जो शिकायतें थीं, नई व्यवस्था में उस अनिश्चितता में काफी कमी आएगी, ऐसा माना जा रहा है।

विशेषज्ञों के एक वर्ग का कहना है कि इससे चालक अपनी इच्छा के अनुसार काम कर सकेंगे। साथ ही उनकी आय स्थिर होगी और पेशेवर सुरक्षा भी बढ़ेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारत टैक्सी में ‘सर्ज प्राइसिंग’ नहीं रखी जा रही है। हालांकि, कितनी जल्दी चालकों के बड़े हिस्से को इस प्लेटफ़ॉर्म से जोड़ा जा सकता है और वर्तमान लोकप्रिय कैब ऐपों के साथ प्रतिस्पर्धा में इसकी क्षमता पर ही ‘भारत टैक्सी’ की सफलता निर्भर करेगी।

Prev Article
Sanchar Saathi ऐप: सभी मोबाइल कंपनियों ने की बैठक, एप्पल ने हिस्सा नहीं लिया
Next Article
राज्यसभा में उठी मांग: तंबाकू व शराब के 'भ्रामक विज्ञापनों' पर तुरंत रोक लगे

Articles you may like: