बेंगलुरु में रहने वाले हर व्यक्ति की जुबान पर सबसे पहली बात जो आती है वह है ट्रैफिक। अब यहीं ट्रैफिक आपके पॉकेट का खर्च बढ़ा सकती है। अगर आप बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (KIA) पर अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को पिक-अप करने जाते हैं, तो आपको एंट्री शुल्क (Entry Fees) देनी पड़ेगी। जी हां, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फिर से एंट्री शुल्क को लागू किया जा रहा है। कब से? कितना लगेगा शुल्क?
Deccan Herald की मीडिया रिपोर्ट में बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (BIAL) के हवाले से बताया गया है कि वैसे सभी वाहन जिनका नंबर प्लेट सफेद रंग का है, उन्हें एंट्री शुल्क चुकाना पड़ेगा। लेकिन शुरुआत में उन्हें कुछ देर की छूट दी जाएगी। निर्धारित समय के बाद भी अगर सफेद नंबर प्लेट वाली गाड़ियां पिक-अप पार्किंग से बाहर नहीं निकलती हैं, तब उनपर एंट्री शुल्क लगाया जाएगा।
पर कितनी देर की मिलेगी छूट और उसके बाद कितना लगेगा शुल्क?
मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर पिक-अप के लिए आने वाली गाड़ियों को शुरुआती 8 मिनट के लिए कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इसके बाद से ही पार्किंग शुल्क लगेगा। यह शुल्क उस समय के आधार पर लिया जाएगा, जितनी देर पार्किंग में गाड़ी को खड़ी रखी जाएगी।
कितना होगा शुल्क?
- 8 से 13 मिनट के लिए ₹150
- 13 से 18 मिनट के लिए ₹300
अगर कोई वाहन 18 मिनट से अधिक समय के लिए पार्किंग में खड़ा रहता है तो उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में टो (Tow) करवा दिया जाएगा। इसके बाद टोइंग शुल्क लागू होगा, जिसे चुकाकर ही आप अपनी गाड़ी छुड़वा सकेंगे।
पीली बोर्ड वाली कमर्शियल गाड़ियां
पीली बोर्ड वाली कमर्शियल गाड़ियां सिर्फ अपने निर्धारित पार्किंग ज़ोन में ही खड़ी रह सकेंगी। उन्हें शुरुआती 10 मिनट के लिए मुफ्त पार्किंग की सुविधा मिलेगी। टर्मिनल 1 की पार्किंग में जाने वाली गाड़ियां P4 और P3 पार्किंग ज़ोन से आगे बढ़ेगी और टर्मिनल 2 की पार्किंग में जाने वाली गाड़ियां P2 की पार्किंग ज़ोन से आगे बढ़ेगी।
बताया जाता है कि एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट पर यात्रियों को उतारने वाली गाड़ियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।