सिर्फ बॉडी स्क्रब ही नहीं कॉफी करेगा आपके बालों की भी देखभाल, जानिए कैसे करेंगी इस्तेमाल?

क्या आप जानती हैं कॉफी का इस्तेमाल बालों की देखरेख में भी किया जा सकता है? कॉफी का इस्तेमाल बालों की देखरेख में करने पर इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

By Ankita Das, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 28, 2025 17:04 IST

सर्दियों का मौसम शुरू होने के बाद ही कॉफी (Coffee) की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। काम के बीच में कभी ब्लॉक कॉफी की चुस्कियां तो कभी फिल्टर कॉफी की खुशबू। ठंड को दूर भगाने के साथ-साथ तरोताजगी भरने में भी काफी काफी मददगार साबित होता है। उसी तरह से कॉफी का इस्तेमाल बॉडी स्क्रब के तौर पर भी किया जाता है।

लेकिन क्या आप जानती हैं कॉफी का इस्तेमाल बालों की देखरेख में भी किया जा सकता है? हेयर एक्सपर्ट का भी मानना है कि कॉफी का इस्तेमाल बालों की देखरेख में करने पर इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।

कॉफी कैसे कर सकता मदद?

बालों की देखरेख में आमतौर पर तेल, सीरम आदि का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बालों का पतला होना, जिसके पीछे हॉर्मोन की भूमिका सबसे ज्यादा होती है, उसे भी प्राथमिक तौर पर रोकता करता है। इसके साथ ही बालों को घना बनाने में भी कॉफी बहुत मददगार साबित होता है।

Read Also|सिर्फ एंटी एजिंग क्रीम से नहीं लौटेगी त्वचा की खोई रौनक, बदलनी पड़ेगी कुछ आदतें भी

कैसे करेंगी इस्तेमाल?

  1. कॉफी को इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका शैम्पू के बाद बालों को धो लेना है। गरम पानी खौलते पानी में कॉफी को अच्छी तरह से उबाल लें। फिर जब उस पानी का तापमान सामान्य हो जाता है तो शैम्पू किए हुए साफ गीले बालों को इस पानी से धो लें।
  2. किसी स्प्रे बोतल में भरकर उस पानी को बालों पर अच्छी तरह से स्प्रे कर लें।
  3. शैम्पू के बाद बालों में कॉफी को अच्छी तरह से हेयर पैक की तरह लगा सकती हैं। बालों पर 15-20 मिनट अच्छी तरह से मसाज करने के बाद उसे धो लें।
  4. कॉफी के साथ एलोवेरा जेल भी मिला सकती हैं। ब्लेंडर में दोनों को अच्छी तरह से मिलाने के बाद ब्रश की मदद से सिर की त्वचा पर लगा लें। इसे आधा घंटा तक लगा रहने दे। उसके बाद शैम्पू करके बालों को धो लें।
  5. कॉफी को बतौर स्कैल्प (सिर की त्वचा) एक्सफोलिएट भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दही के साथ कॉफी को मिलाकर इसे सिर की त्वचा पर लगा सकती हैं। हल्के हाथों से मसाज करें और आधे घंटे बाद किसी अच्छी शैम्पू से धो लें।

क्या होगा फायदा?

सिर की त्वचा पर कॉफी से मसाज करने पर रक्त का संचालन बढ़ता है। इससे बालों की जड़े मजबूत होती हैं। इसके साथ ही सिर की त्वचा पर सिबम की मात्रा में भी कमी आती है। साथ ही डैंड्रफ या फिर मौसम में बदलाव की वजह से बालों के टूटने की समस्या को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

हेयर एक्सपर्ट का दावा है कि बालों की देखरेख में कॉफी का इस्तेमाल से सिर की त्वचा (स्कैल्प) में तेल का संतुलन बनाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही बेजान बालों में भी कॉफी नई जान फूंक सकता है।

Prev Article
सोने से पहले बस करें यह काम, सुबह मिलेंगे गुलाब की सुर्ख पंखुड़ियों जैसे कोमल होंठ
Next Article
मात्र 15 मिनट में खिल उठेगी बेजान त्वचा, बनेगी चमकदार : लगाएं 3 तरह के फेस मास्क

Articles you may like: