गोवा एयरपोर्ट पर इंडिगो की बड़ी परेशानी: 11 फ्लाइट रद्द, 25 उड़ानों में घंटों की देरी

देशभर में 300 से ज्यादा इंडिगो उड़ानें प्रभावित- यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

By श्वेता सिंह

Dec 04, 2025 20:13 IST

समाचार एई समय। गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (डाबोलिम) से उड़ान भरने वाली इंडिगो की 11 फ्लाइट्स गुरुवार को रद्द कर दी गईं, जबकि 25 उड़ानों को लंबी देरी का सामना करना पड़ा। देरी कुछ मिनटों से लेकर 5 घंटे तक रही, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा झेलनी पड़ी। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर परिचालन संकट का सामना कर रही है। गुरुवार को ही 300 से अधिक उड़ानें देशभर में रद्द करनी पड़ीं।

यात्रियों को दी गई थी अग्रिम सूचना

डाबोलिम एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रद्द उड़ानों की जानकारी यात्रियों को पहले ही दे दी गई थी, ताकि वे अपनी यात्रा की योजना में बदलाव कर सकें। एयरपोर्ट की ओर से X पर पोस्ट कर बताया गया कि देरी से चल रहीं 25 उड़ानों में कुछ मिनट की देरी से लेकर 5 घंटे तक की बाधा रही।

कई प्रमुख शहरों की उड़ानें रद्द

एयरपोर्ट के अनुसार जिन उड़ानों को रद्द किया गया, वे दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता और सूरत जाने वाली थीं। लगातार उड़ानों में रद्दीकरण और देरी से यात्रियों में नाराज़गी बढ़ रही है जबकि एयरलाइन स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही है।

Prev Article
साइबरक्राइम हब का पर्दाफाश, इलेक्ट्रॉनिक सिटी से हजारों सिम के साथ रैकेट बेनकाब

Articles you may like: