भावनाओं में बहकर हाथ पर सुन्दर सा टैटू बनवाया था। बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था पूर्व प्रेमी का नाम। लेकिन....किसी वजह से टूट गया रिश्ता। एक-दूसरे के बीच न रिश्ता बचा, न होती है बातचीत। जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश तो करते हैं लेकिन हर बार टूटे रिश्ते की डोर थाम कर पीछे खींचता है टैटू! करें भी तो क्या करें?
अगर आप भी इस दोराहे पर खड़ी हैं और इस तरह की किसी परिस्थिति से गुजर रही हैं तो हमारी सलाह मानें। टैटू को हटवाने की कोशिश न करें। अरे, रुकिए जरा...हमारे कहने का मतलब है टैटू को न हटवाकर उसे कवर करवा लें। टैटू हटाने से कई बार इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
पुराने टैटू को न तो एक दिन में हटाया जा सकता है और उसे हटाने में दर्द भी काफी होता है। जानकारों का कहना है कि किसी टैटू को हटाने के लिए 8 से 15 सेशन की जरूरत होती है। टैटू को हमेशा लेजर थेरेपी से हटाया जाता है। लेजर थेरेपी की वजह से कोशिकाओं को नुकसान पहुंचने का खतरा बना रहता है। इसमें आपके पॉकेट का खर्च पुरानी गर्लफ्रेंड या ब्वायफ्रेंड के शॉपिंग से ज्यादा ही होगा। इसलिए हमारी सलाह है कि टैटू को हटाने के बजाए उसे कवर करवा लें।
आप टैटू को 2 तरीकों से कवर करवा सकती हैं -
1. गहरे रंगों का इस्तेमाल - आपके टैटू के ऊपर उसी आकार का एक दूसरा टैटू बना दिया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपके टैटू से गहरे रंगों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके नीचे आपका पुराना वाला टैटू छिप जाए।
2. नया डिजाइन बनवाएं - किसी अच्छे टैटू आर्टिस्ट के पास जाएं, जिसके पास हर आकार में टैटू बनाने का अनुभव हो। आपके टैटू को दिखाकर उनसे बोले कि कोई अच्छा सा डिजाइन आपके टैटू को कवर करते हुए बना दे। इससे आपका पुराना टैटू भी ढंक जाएगा और आपको एक नया टैटू भी मिल जाएगा।
ध्यान रहें, जो भी नया टैटू बनवाएं उसका आकार पुराने वाले टैटू से बड़ा होना चाहिए और उससे अधिक घना भी। साथ ही इसमें ऐसे रंगों का इस्तेमाल करें, जो पुराने वाले टैटू को कवर कर सकें। इतनी सारी बातों का ध्यान रखते हुए आपको एक अच्छा सा टैटू कोई कुशल टैटू आर्टिस्ट ही बनाकर दे सकता है। इसलिए लोकल टैटू आर्टिस्ट के पास जाकर अपना समय और पैसा बर्बाद न करें।
अपना टैटू बनवाने से पहले किसी कुशल टैटू आर्टिस्ट से चर्चा जरूर कर लें। आपके टैटू को कवर करता हुआ किस तरह का टैटू बनाया जा सकता है, कौन सा डिजाइन अच्छा लगेगा या कौन सा डिजाइन किसी और टैटू को कवर करता हुआ बनाया जा सकता है, इन सभी बातों के बारे में जानकारी सिर्फ एक अच्छा टैटू आर्टिस्ट ही दे सकता है। पुराने टैटू को कवर करने के लिए किसी नए टैटू से ज्यादा मेहनत के साथ-साथ उसकी देखभाल भी ज्यादा करनी पड़ती है। इसलिए इन बातों के बारे में भी टैटू आर्टिस्ट से जरूर चर्चा कर लें।