ओपन पोर्स की समस्या कर रही है परेशान, चिया सीड के पास इस परेशानी का हल

सिर्फ ओपन पोर्स की समस्या को कम ही नहीं बल्कि त्वचा की चमक बढ़ाने में भी चिया सीड्स का बड़ा योगदान है। ब्यूटिशियन चिया सीड्स को खाने नहीं बल्कि चेहरे पर लगाने की सलाह दे रहे हैं।

By Moumita Bhattacharya

Oct 16, 2025 19:10 IST

ज्यादा मेगापिक्सल वाले मोबाइल कैमरे से खींची तस्वीर को जूम इन करते ही चेहरे के ओपन पोर्स (Open Pores) पूरे मूड का सत्यानाश कर देता है। बर्फ मलकर अच्छे से अच्छा मॉइश्चराइजर और प्राइमर लगाकर मेकअप का बेस तैयार करती हैं। लेकिन जैसे ही पसीने या पानी की कुछ छींटों की वजह से चेहरे पर कहीं से भी मेकअप हटता है, तुरंत ही बड़े-बड़े गड्ढ़े सामने आ जाते हैं।

किसी को उम्र बढ़ने के साथ ओपन पोर्स की समस्या होती है, तो किसी को किशोरावस्था में ओपन पोर्स नजर आने लगते हैं। समय चाहे जो भी हो, लेकिन ओपन पोर्स और उनकी वजह से एक ओर ज्यादा तेल रिसाव की वजह से चेहरा चिपचिपा ज्यादा नजर आने लगता है। वहीं दूसरी ओर पिंपल्स भी ओपन पोर्स के कारण ही बढ़ने लगते है। दोस्तों की सलाह, सोशल मीडिया के रिल्स में बताए गए जुगाड़ और न जाने क्या-क्या अपना कर देख चुके हैं। लेकिन किसी भी चीज का कोई फायदा नहीं मिल रहा है!

क्या आपको पता है चिया सीड्स (Chia Seeds) में इस समस्या का समाधान छिपा बैठा है। ऐसा हम नहीं बल्कि कई ब्यूटिशियन का कहना है। उनका कहना है कि सिर्फ ओपन पोर्स की समस्या को कम ही नहीं बल्कि त्वचा की चमक बढ़ाने में भी चिया सीड्स का बड़ा योगदान है। ब्यूटिशियन चिया सीड्स को खाने नहीं बल्कि चेहरे पर लगाने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन...इन्हें चेहरे पर लगाने के कुछ खास तरीके भी हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि ओपन पोर्स को कम करने के लिए 'कोल्ड थेरेप्यूटिक मेथड' बहुत फायदेमंद होता है। इसलिए चेहरे पर बर्फ लगाना अच्छा माना जाता है। लेकिन सिर्फ पानी को जमाकर उस बर्फ को चेहरे पर लगाने से ओपन पोर्स बंद नहीं होंगे। अगर लंबे समय तक ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आइस क्यूब को चिया जेल से बनाएं। दावा किया जा रहा है कि इससे ओपन पोर्स की समस्या तो खत्म होगी ही, साथ ही टैनिंग से भी त्वचा को राहत मिलेगी। इसके अलावा चेहरे पर सिबम का उत्पादन भी कम हो जाएगा, जिसकी वजह से त्वचा तेलीय ज्यादा नजर आती है।

कैसे बनाएंगी चिया सीड आइस क्यूब?

*सबसे पहले 2 चम्मच चिया सीड को 2 चम्मच पानी के साथ भिगोए।

*जब यह जेली जैसा बन जाएं तो दोनों को साथ में ब्लेंड कर लें।

*जरूरी होने पर अलग से पानी भी मिला सकती हैं।

*इस मिश्रण में थोड़ा सा शहद या पुदिना का रस भी मिला सकती हैं।

*आइस ट्रे में चिया के इस मिश्रण को डालकर फ्रिजर में बर्फ जमने तक रख दें।

*करीब 3 घंटे में यह पूरा मिश्रण जमकर आइस क्यूब बन जाएगा।

*इसे बाहर निकाले और चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।

ध्यान दें - आइस क्यूब को सीधे तौर पर चेहरे पर मलना अच्छा नहीं होता है। इसलिए सूति का पतला कपड़ा ले और उसमें लपेटकर आइस क्यूब को चेहरे पर मले।

Prev Article
दीवाली पर बिना मेकअप के त्वचा बनेगी चमकदार, बस करना पड़ेगा यह काम
Next Article
सिर्फ एंटी एजिंग क्रीम से नहीं लौटेगी त्वचा की खोई रौनक, बदलनी पड़ेगी कुछ आदतें भी

Articles you may like: