रोज 15 मिनट इस पानी में हाथ डुबाकर रखें, बच जाएगा मैनीक्योर का खर्चा

क्या आप जानती हैं चावल के पानी का इस्तेमाल आप अपनी नाखूनों की देखभाल के लिए भी कर सकती हैं?

By Moumita Bhattacharya

Dec 02, 2025 19:28 IST

उमस वाली गर्मी हो या सर्दियों का मौसम हो, त्वचा से लेकर बालों तक की देखरेख में कभी कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। तो फिर नाखूनों को क्यों नजरंदाज कर देती हैं। बालों और त्वचा की देखभाल में कोरियन स्किन केयर रुटिन के तहत चावल के पानी का इन दिनों खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। क्या आप जानती हैं चावल के पानी का इस्तेमाल आप अपनी नाखूनों की देखभाल के लिए भी कर सकती हैं? जी हां, आप बिल्कुल ऐसा कर सकती हैं। सिर्फ आपको चावल के पानी का सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए।

कितना उपयोगी है चावल का पानी?

  1. चावल धुले पानी में एमिनो एसिड की भरपूर मात्रा होती है, जो प्रोटीन का स्रोत माना जाता है। एमिनो एसिड नाखूनों में केराटिन के गठन में मददगार साबित होता है। इसलिए अगर नाखूनों की देखभाल में चावल धोए पानी का इस्तेमाल होता है तो वह जल्दी टूटती नहीं है।
  2. चावल धुले पानी में विटामिन बी और ई, मैग्निशियम और सेलेनियम मौजूद होता है। इनकी वजह से नाखूनों में रक्त का संचालन अच्छी तरह से हो पाता है। यह नाखूनों की वृद्धि में भी मददगार साबित होता है।
  3. नाखूनों के टूटने या उसपर सफेद अथवा पीले दाग नजर आते हैं। एक बार टूट जाने पर नाखून फिर से बढ़ने में काफी समय लेते हैं। इन समस्याओं के समाधान में भी चावल का पानी बहुत सहायता करता है।
  4. चावल के पानी का इस्तेमाल नाखूनों की देखरेख में करने पर आसपास की त्वचा भी हाईड्रेटेड रहती है। नाखून नर्म रहते हैं। नाखून के क्यूटिकिल्स को साफ और हाईड्रेटेड रखता है चावल धुला पानी।
  5. किसी भी प्रकार के संक्रमण से भी नाखून को चावल धुला पानी बचाता है।

कैसे करेंगी चावल धुले पानी का इस्तेमाल?

चावल को छानकर पानी को अलग कर लें। इसके बाद इस पानी को अच्छी तरह से उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए तो उसमें लगभग 15 से 20 मिनट तक दोनों हाथों के नाखूनों को डुबाकर रखें। इस पानी का इस्तेमाल हर दिन नाखूनों की विशेष देख-रेख के लिए करने से हर तरह की समस्या का समाधान धीरे-धीरे हो जाएगा।

Prev Article
सिर्फ बॉडी स्क्रब ही नहीं कॉफी करेगा आपके बालों की भी देखभाल, जानिए कैसे करेंगी इस्तेमाल?
Next Article
मात्र 15 मिनट में खिल उठेगी बेजान त्वचा, बनेगी चमकदार : लगाएं 3 तरह के फेस मास्क

Articles you may like: