बिहार विधानसभा में ‘महागठबंधन’ के नेता चुने गए तेजस्वी यादव

विपक्षी दलों का सर्वसम्मति से फैसला, कांग्रेस ने भी कहा-तेजस्वी होंगे नेता प्रतिपक्ष भी

By श्वेता सिंह

Nov 29, 2025 17:20 IST

पटना। बिहार में विपक्षी ‘महागठबंधन’ के विधायकों ने शनिवार को सर्वसम्मति से राजद नेता तेजस्वी यादव को राज्य विधानसभा में गठबंधन का नेता चुन लिया। यह फैसला यहां आयोजित एक बैठक में लिया गया। सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र से पहले यह बैठक बुलाई गई थी। इस सत्र में 243 सदस्यीय नई विधानसभा के सभी विजयी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

बैठक के बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, “तेजस्वी यादव को राज्य विधानसभा में महागठबंधन का नेता चुना गया है। स्वाभाविक रूप से वे विधानसभा में हमारे दल के नेता भी होंगे।”

कांग्रेस एमएलसी और प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव के नाम पर निर्णय सर्वसम्मति से हुआ है। हमारे पास पर्याप्त संख्या है, इसलिए वे नेता प्रतिपक्ष भी होंगे।”

हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि सत्तारूढ़ एनडीए ने 202 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में कई विधायकों ने चुनाव प्रक्रिया पर चिंता जताई। सिंह ने कहा, “ये चुनाव बिल्कुल भी स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थे। बिहार में पहली बार लागू की गई SIR (स्पेशल इंटेन्सिव रिविज़न) पद्धति संदेह के घेरे में है। आश्चर्य नहीं कि पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में भी राजनीतिक तनाव बढ़ा है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम जनता से जुड़े मुद्दों पर विधानसभा के भीतर आवाज उठाते रहेंगे। भाजपा-नीत गठबंधन चुनावी वादों से पीछे हटने की कोशिश करेगा तो हम उसका कड़ा विरोध करेंगे।”

Prev Article
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत पिता को पैतृक गांव में दी श्रद्धांजलि
Next Article
भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास को टीडीएस रिटर्न घोटाले में 2 साल की जेल

Articles you may like: