हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र को आज पूरा बॉलीवुड और उनका हर फैन बड़े ही नम आंखों के साथ याद कर रहा है। अपने 90वें जन्म दिन से महज कुछ दिनों पहले ही धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी याद में बेटे सनी द्योल, बॉबी द्योल, बेटी ईशा द्योल, दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया है।
इस मौके पर ही रामानंद सागर की आइकॉनिक सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी धर्मेंद्र से जुड़ी एक याद शेयर की है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सुनील लहरी ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र से एक बहुत ही कीमती चीज खरीदी थी, जिसकी डील खुद धर्मेंद्र ने ही फाइनल की थी। क्या थी वह चीज?
सुनील ने क्या बताया?
धर्मेंद्र के जन्मदिन पर एक वीडियो के जरिए सुनील लहरी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस दौरान ही उन्होंने बॉलीवुड के देसी ही-मैन से जुड़ा यह किस्सा बताया। सुनील लहरी ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र से मुंबई में स्थित एक अपार्टमेंट खरीदा था। लेकिन बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं हो जाती है। सुनील ने आगे बताया कि इस अपार्टमेंट के बारे में बातचीत तो सनी द्योल के साथ हुई थी लेकिन डील को फाइनल धर्मेंद्र ने खुद किया था। बाद में प्रॉपर्टी के कागजातों पर प्रकाश कौर ने हस्ताक्षर किए थे।
लगा लिया था गले
सुनील लहरी ने धर्मेंद्र से हुई अपनी उस मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि धरम जी ने मुझसे पूछा था कि इस घर में कौन रहेगा? तब मैंने कहा था कि मैं खुद रहूंगा। उन्हें मेरे बारे में जानकारी नहीं थी। जैसे ही मैंने रामायण में अपने किरदार का परिचय उन्हें दिया तो उन्होंने तुरंत मुझे गले लगा लिया और ढेर सारा आर्शिवाद दिया। बकौल सुनील, उनका पूरा परिवार काफी संस्कारी और जमीन से जुड़ा हुआ है।