दुल्हन बनीं समांथा रुथ प्रभु : अंगूठी ने छीना स्पॉटलाइट - खासियत जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

समांथा की शादी समारोह का आयोजन बेहद सादगी के साथ किया गया था जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। लेकिन इन सबके बीच अगर किसी चीज ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा तो वह है समांथा की वेडिंग रिंग ने।

By Moumita Bhattacharya

Dec 02, 2025 11:16 IST

साउथ की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु (Samanth Ruth Prabhu) ने दिसंबर की पहली तारीख को ही अपने फैंस को खुशखबरी दी। एक्ट्रेस ने डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ अपने रिश्तों की अटकलों पर न सिर्फ मुहर लगा दी बल्कि धमाकेदार अंदाज में अपनी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में समांथा लाल रंग की साड़ी में सजी बेहद सुन्दर और खुश नजर आ रही हैं।

बालों में गजरा सजाकर पति राज की बाहों को पकड़कर समांथा मंदिर से बाहर निकल रही हैं। समांथा ने मिनीमल मेकअप कर रखा है। सूत्रों की मानें तो शादी समारोह का आयोजन बेहद सादगी के साथ किया गया था जिसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे। लेकिन इन सबके बीच अगर किसी चीज ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा तो वह है समांथा की वेडिंग रिंग ने।

वेडिंग रिंग बना स्पॉटलाइट

सोशल मीडिया पर समांथा रुथ प्रभु ने अपनी शादी जो तस्वीरें शेयर की, उनमें से एक फोटो में उनका वेडिंग रिंग हाइलाइट हो रही है। बस यहीं से उनकी शादी की इस अंगूठी की चर्चाएं शुरू हो गयी है। भले ही समांथा लाल रंग की साड़ी, गजरा, मिनीमल मेंहदी और हेवी गोल्ड ज्वेलरी में सजी हुई हैं, लेकिन फैंस का ध्यान उनकी वेडिंग रिंग के अलावा और कहीं नहीं जा रहा है। समांथा भी अपनी रिंग को फ्लांट करती दिखीं।

क्यों खास है समांथा की वेडिंग रिंग?

फिल्म निर्देशक राज निदिमोरू ने अपनी नयी-नवेली दुल्हन समांथा को जो वेडिंग रिंग पहनायी वह कोई आम अंगूठी नहीं है। यह एक डायमंड की रिंग है, जो बड़ी ही यूनिक ज्योमेट्रिक डिजाइन में बनी हुई है। इस रिंग में बड़े एंगुलर स्टोन के साथ बोल्ड और मॉडर्न डिजाइन बना हुआ है। हालांकि समांथा ने अपने लुक अथवा इस रिंग के बारे में कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी है लेकिन हीरों की परख रखने वाले विशेषज्ञों का दावा है कि समांथा की रिंग में 'पोर्ट्रेट कट' का डायमंड जड़ा हुआ है।

HT की मीडिया रिपोर्ट में जूलरी डिजाइनर अभिलाषा भंडारी के हवाले से बताया गया है कि यह दुनिया के सबसे पुराने और क्लासिक डायमंड स्टाइल में से एक है। यह डायमंड बहुत पतला और सपाट होता है और इसकी गहराई भी कम होती है। मुगल दौर में इस कट के डायमंड के इस्तेमाल का प्रचलन शाही पोर्ट्रेट और पेंटिग्स में किया जाता था।

कितनी है कीमत?

दावा किया जाता है कि 'पोर्ट्रेट कट' के डायमंड का इतिहास काफी पुराना और शाही है। कहा जाता है कि मुगल बादशाह शाहजहां को डायमंड का यह कट काफी पसंद था। बात अगर समांथा की वेडिंग रिंग की कीमत की करें तो Bollywood life की मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी अंगूठी की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है। विशेषज्ञों के हवाले से दावा किया गया है कि यह एक स्टेटमेंट कॉकटेल रिंग है, जो समांथा की मजबूत और स्वतंत्र व्यक्तित्व के साथ बहुत अच्छी तरह से मैच होता है।

Prev Article
काम के घंटे पर फिल्म इंडस्ट्री में बहसः माधुरी दीक्षित ने कहा-'यह व्यक्तिगत फैसला होना चाहिए'
Next Article
बादशाह लंदन के ओ2 एरीना में कॉन्सर्ट करने वाले पहले भारतीय रैपर होंगे

Articles you may like: