धर्मेंद्र को नम आंखों से अंतिम विदाई, प्रार्थना सभा में उमड़ा पूरा बॉलीवुड

सलमान, अभिषेक, रेखा से लेकर सोनू निगम तक पहुंचे श्रद्धांजलि देने।

By श्वेता सिंह

Nov 27, 2025 23:47 IST

समाचार एई समय। भारतीय सिनेमा के “ही-मैन” कहलाने वाले महान अभिनेता धर्मेंद्र को गुरुवार को पूरे फिल्म जगत ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल के शांत लॉन में आयोजित ‘सेलीब्रेशन ऑफ लाइफ’ नामक प्रार्थना सभा में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को 89 वर्ष की उम्र में निधन के बाद यह पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम था जिसमें उद्योग जगत के दिग्गज एक साथ धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

देओल परिवार की मौजूदगी, पर हेमामालिनी नहीं आईं

प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, बेटियां अजीता और विजेता, पोते करन और राजवीर तथा भतीजे अभय देओल मौजूद थे। देओल परिवार के सदस्य लगातार भावुक दिखाई दिए और सनी तथा बॉबी की आंखें नम रहीं। वहीं धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ऐशा और अहाना इस प्रार्थना सभा में उपस्थित नहीं थीं।

बॉलीवुड का बड़ा जमावड़ा

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े कलाकार दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सलमान खान, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अमीषा पटेल, फर्दीन खान, सोनू सूद, निमरत कौर, सुभाष घई, अब्बास-मस्तान और अनिल शर्मा सहित कई कलाकारों ने धर्मेंद्र के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। हर किसी ने उन्हें भारतीय सिनेमा की आत्मा बताया और कहा कि उनके जाने से एक युग समाप्त हो गया।

धर्मेंद्र का फिल्मी सफर स्क्रीन पर सजीव

पूरे स्थल को सफेद फूलों और हल्की रोशनी से सजाया गया था। आधा दर्जन से ज्यादा LED स्क्रीन पर धर्मेंद्र की यादगार फिल्मों-शोले, मेरा गांव मेरा देश, चुपके चुपके, अनुपमा, सीता और गीता-के दृश्य लगातार चलते रहे। स्क्रीन पर दिखाई गई उनकी निजी तस्वीरों ने माहौल को और अधिक संवेदनशील बना दिया। स्टेज पर लगाया गया धर्मेंद्र का विशाल पोर्ट्रेट सभी का ध्यान खींच रहा था, जिसके नीचे “We’ll Miss You” का संदेश प्रदर्शित था।

गीतों के सुरों में बसी यादें

गायक सोनू निगम ने अपनी आवाज में धर्मेंद्र की फिल्मों के लोकप्रिय गीत - “पल पल दिल के पास”, “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे”, “मैं कहीं कवि न बन जाऊं”, “अपने तो अपने होते हैं”-गाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम कर दीं। प्रार्थना सभा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रवेश और निकास द्वारों पर गार्ड तैनात थे ताकि भीड़ के बीच किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

300 से अधिक फिल्मों में ‘धरम पाजी’

पंजाब में 1935 में जन्मे धर्मेंद्र ने छह दशक से अधिक के अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और खुद को भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में स्थापित किया। एक्शन, रोमांस और कॉमेडी-तीनों ही विधाओं में उनकी अभिनय क्षमता की मिसाल दी जाती है। शोले, सत्यकाम, चुपके चुपके, अनुपमा और सीता और गीता जैसी क्लासिक फिल्मों ने उन्हें हमेशा के लिए अमर बना दिया। उनके निधन से भारतीय फिल्म जगत ने अपना एक महान, सरल, स्नेही और सदाबहार सितारा खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं।

Prev Article
अजय देवगन अश्लील डीपफेक वीडियो और तस्वीरों के दुरुपयोग से परेशान, अदालती आदेश से राहत आस

Articles you may like: