जन्मदिन से 14 दिन पहले बालीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेन्द्र का निधन

धर्मेंद्र कुछ समय से बीमार चल रहे थे। अभिनेता के घर के बाहर और शवदाह गृह में सेलिब्रिटीज की भीड़ लगी है।

By सुष्मिता दे, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Nov 24, 2025 14:13 IST

बॉलीवुड के ‘ही-मैंन’ धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सोमवार सुबह से ही अभिनेता की तबियत बिगड़ गई थी। उनके घर के सामने एम्बुलेंस पहुंची। समाचार एजेंसी आईएनएस के सूत्रों के अनुसार, अभिनेता के घर से लगभग 50 मीटर के दायरे में पहले ही बैरिकेड लगा दिया गया था।

एएनआई की वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के शवदाह गृह के बाहर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि परिवार की आग्रह पर उन्हें 12 नवम्बर को ब्रिच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। उस समय से वे घर पर इलाज करा रहे थे।

Prev Article
‘मुझसे चार पंक्तियाँ कहने का अनुरोध किया गया था…’, पहलगाम और दिल्ली की घटनाओं पर बोले शाहरुख
Next Article
अगले महीने रिलीज होने वाली है धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म, पोस्टर हुआ जारी

Articles you may like: