56 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक से फैंस के दिलों पर राज करने वाली अमेरिकी पॉप स्टार जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez) भारत आ सकती हैं! जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स में किए गए दावों को सच माना जाए तो जेनिफर जल्द ही भारत आ सकती हैं। दावा किया जा रहा है कि वह सिर्फ भारत ही नहीं आएंगी बल्कि यहां अपना एक शानदार परफॉर्मेंस भी देने वाली हैं। लेकिन कहां?
Money Control की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जेनिफर लोपेज एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भारत आ सकती हैं। यह शादी समारोह राजस्थान में आयोजित हो सकती है। हालांकि इन खबरों की अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गयी है। लेकिन लोपेज के भारत आने की खबरों से उनके फैंस जरूर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जेनिफर लोपेज के साथ इस शादी समारोह में हिस्सा लेने डोनल्ड ट्रंप जूनियर भी भारत आ सकते हैं।
बता दें, जेनिफर लोपेज ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान भारत आकर एक पब्लिक शो करने की अपनी इच्छा जतायी थी। उन्होंने कहा था कि वह पहले भी कई बार भारत आ चुकी हैं और यहां उन्होंने परफॉर्म भी किया है। लेकिन वह सब प्राइवेट इवेंट था। अब वह अपने फैंस के लिए एक पब्लिक इवेंट करना चाहती हैं। लेकिन जेनिफर लोपेज इस बार कोई पब्लिक इवेंट करेंगी या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।