Miss Universe 2025 : क्या था वह सवाल जिसका जवाब देकर फातिमा बॉश ने जीता जजों का दिल?

कौन सा सवाल फातिमा बॉश से पूछा गया था, जिसका जवाब देकर उन्होंने मंच पर अपना झंडा गाड़ दिया था?

By Moumita Bhattacharya

Nov 21, 2025 17:19 IST

मेक्सिको की फातिमा बॉश (Fátima Bosch) के माथे पर मिस यूनिवर्स 2025 का ताज सजा है। थाईलैंड में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मनिका विश्वकर्मा ने किया। शुरुआत से ही मिस यूनिवर्स की खिताबी प्रतियोगिता ख़बरों की सूर्खियों में छायी हुई थी। इस साल मिस यूनिवर्स का 74वां संस्करण आयोजित किया गया था, जिसमें 120 देशों की सुन्दरियों ने हिस्सा लिया था।

जैसा कि हम सभी जानते हैं, मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में इसमें हिस्सा ले रही कंटेस्टेंट से जज कुछ सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब ही निर्णायक होता है। यह जवाब ही तय करता है कि आखिरी राउंड तक पहुंची कंटेस्टेंट में से कौन मिस यूनिवर्स के ताज की असली हकदार हैं। इस साल मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता के आखिरी Q & A सेशन में कौन सा सवाल फातिमा बॉश से पूछा गया था, जिसका जवाब देकर उन्होंने मंच पर अपना झंडा गाड़ दिया था?

क्या पूछा गया था फातिमा बॉश से?

मिस यूनिवर्स 2025 के आखिरी राउंड में चिली, कोलम्बिया, क्यूबा, गुआदेलोप, मेक्सिको, पोर्तो रिको, वेनेजुएला, चीन और फिलीपिन्स की कंटेस्टेंट पहुंची थी। सभी कंटेस्टेंट से एक ही सवाल पूछा गया था। आखिरी राउंड पर जब सभी फाइनलिस्टों के बुलाया गया था तो उन्हें हेडफोन पहना दिया गया था, ताकि वे एक-दूसरे के जवाबों को न सुन सकें। उनसे जो प्रश्न पूछा गया था, वह है 'अगर आप आज रात मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतती हैं, तो आप युवा लड़कियों को सशक्त करने के लिए इस मंच का इस्तेमाल कैसे करेंगी?'

मेक्सिको का जवाब

फातिमा बॉश ने इस सवाल के जवाब में जो कहा, उससे ही यह तय हो गया कि इस साल मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब फातिमा बॉश को ही मिलने वाला है। फातिमा बॉश ने अपने जवाब में कहा, 'अपनी असलियत की ताकत में विश्वास करें। अपने आप पर, अपने सपनों पर और अपने दिल पर भरोसा रखें और किसी को भी अपनी कीमत पर शक न करने दें क्योंकि आप हर चीज की हकदार हैं। आप शक्तिशाली हैं और आपकी आवाज सुनी जानी चाहिए।' बता दें, बॉश के आत्मविश्वास से भरे इस जवाब ने ही उनके और मिस यूनिवर्स 2025 के ताज के बीच को दूरी को मिटाने का काम किया। अपने संक्षिप्त लेकिन आत्मविश्वासपूर्ण इस जवाब के साथ उन्होंने दुनिया की हर युवा लड़की को अपने महत्व को पहचानने और अपनी आवाज उठाने का संदेश दे गयी।

मिस यूनिवर्स 2025 का फाइनल रिजल्ट

विजेता : फातिमा बॉश

फर्स्ट रनर-अप : प्रवीनार सिंह (थाईलैंड)

सेकंड रनर-अप : स्टेफनी एबासली (वेनेजुएला)

थर्ड रनर-अप : मा एतिशा मनालो (फिलीपिन्स)

भारत : मनिका विश्वकर्मा (टॉप 12)

बता दें, विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही मनिका विश्वकर्मा ने टॉप 30 में प्रवेश कर लिया था लेकिन टॉप 12 राउंड में वह बाहर निकल गयी। इस वजह से भारत को इस खिताब के लिए अभी एक साल का और इंतजार करना पड़ गया है।

(Mint की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के आधार पर)

Prev Article
मेक्सिको की फातिमा बॉश ने जीता मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब, भारत की मनिका कितने नंबर पर रहीं?

Articles you may like: