‘मुझसे चार पंक्तियाँ कहने का अनुरोध किया गया था…’, पहलगाम और दिल्ली की घटनाओं पर बोले शाहरुख

‘ग्लोबल पीस ऑनर्स’ समारोह में 'किंग खान' ने क्या कहा?

By अंकिता दास, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Nov 23, 2025 16:50 IST

2008 में मुंबई, इस वर्ष अप्रैल में जम्मू–कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और नवंबर में दिल्ली में हुए धमाके की घटनाओं को लेकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी बात रखी। तीनों घटनाओं में मारे गए लोगों को बॉलीवुड के ‘बादशाह’ ने श्रद्धांजलि दी। देश के सैनिकों को उन्होंने कुछ पंक्तियाँ भी समर्पित कीं।

शनिवार को मुंबई में ‘ग्लोबल पीस ऑनर्स’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वहाँ मुंबई, पहलगाम और दिल्ली की घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजन मौजूद थे। जिन लोग घायल हुए थे, उनमें से कुछ भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी को संबोधित करते हुए शाहरुख ने कहा कि 26/11 हमले, पहलगाम और दिल्ली में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके प्रति मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। देश की रक्षा करते हुए जो शहीद हुए, मैं उन्हें भी प्रणाम करता हूँ।

शाहरुख ने बताया कि उनसे देश की सेना के लिए कुछ कहने का अनुरोध किया गया था। इसलिए बादशाह ने ये चार पंक्तियाँ सुनायीं

'यदि कोई आपसे पूछे कि आप क्या करते हैं,

तो गर्व से कहें—मैं देश की रक्षा करता हूँ।

यदि कोई आपसे आपकी कमाई पूछे,

तो मुस्कुराकर कहें—मैं 140 करोड़ लोगों का आशीर्वाद कमाता हूँ।

और यदि वे फिर पूछें कि क्या आपको कभी डर नहीं लगता,

तो उनकी आँखों में देखकर कहें—

जो हमें हमला करते हैं, डर तो उन्हें लगता है।’

ग्लोबल पीस ऑनर्स के मंच से शाहरुख का संदेश था-'आइए हम सभी मिलकर शांति का मार्ग खोजें। जाति, धर्म और भेदभाव भूलकर मानवता की राह पर चलें, ताकि देश की शांति के लिए हमारे वीर शहीदों की लड़ाई व्यर्थ न जाए।’

17 वर्ष पहले मुंबई में भयावह आतंकी हमला हुआ था। सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए आतंकवादी अरब सागर पार कर दक्षिण मुंबई में घुसे। वह भी हथियारों और गोला–बारूद से लैस होकर। इसके बाद लगातार तीन दिनों तक देश की आर्थिक राजधानी में आतंकियों का कहर चला। सोची समझी योजना से 164 लोगों की हत्या कर दी गई, जिनमें 28 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद 300 लोग बाल-बाल बच गए। इस वर्ष 22 अप्रैल को भी पहलगाम की वैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी। उस हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के मुख्य भूभाग में कम से कम नौ आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इसी घटना की गूँज थमी भी नहीं थी कि 13 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट हुआ, जिसमें 15 लोग मारे गए।

Prev Article
Miss Universe 2025 : क्या था वह सवाल जिसका जवाब देकर फातिमा बॉश ने जीता जजों का दिल?

Articles you may like: