बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन के साथ ही एक युग का समापन हो गया है। कुछ इस अंदाज में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से मेगा स्टार धर्मेंद्र के निधन की खबर को साझा किया है। हालांकि अभी तक धमेंद्र के परिवार ने इसकी पुष्टि नहीं की है। विले पार्ले श्मशान घाट पर ईशा द्योल भी पिता धर्मेंद्र को अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच चुकी है। कुछ दिनों पहले ही धर्मेंद्र की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें ब्रिच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उस समय भी धर्मेंद्र की निधन की अफवाह उड़ी थी। हालांकि बाद में उनकी पत्नी हेमा मालिनी व बच्चों ने इस खबर का जोरदार खंडन भी किया था।
दोबारा रिलीज होगी 'शोले'
धर्मेंद्र एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जिनकी फिल्में आज की पीढ़ी को भी खूब पसंद आती है। इस वजह से ही उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' को दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया गया है। इस फिल्म को 50 साल पूरे होने की खुशी में रिलीज करने का फैसला लिया गया है। खास बात है कि इस बार रिलीज हो रही फिल्म का क्लाइमेक्स बदला नहीं जाएगा। उसे वहीं रखा जाएगा, जो ओरिजिनल फिल्म में थी।
कब और कहां देख सकेंगे?
'शोले' को देशभर के लगभग 1500 थिएटर में रिलीज करने की योजना है। इसे 12 दिसंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में धर्मेंद्र ने 'वीरु' का किरदार निभाया था जो बसंती (हेमा मालिनी) के प्यार में पागल होकर पानी की टंकी पर चढ़कर कूद जाने की धमकी देता है तो अपने जय (अमिताभ बच्चन) के लिए जान की परवाह तक नहीं करता है। साल 1975 में जब यह फिल्म बनकर तैयार हुई थी तब केंद्रीय फिल्म सर्टिफिकेशन संस्थान ने फिल्म के क्लाइमेक्स में कई बदलाव की मांग की थी। लेकिन आधा शतक बीत जाने के बाद अब इस फिल्म को दर्शक उसी क्लाइमेक्स के साथ दोबारा देख सकेंगे जिसे रमेश सिप्पी ने बनाया था।
इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की घोषणा करते हुए सिप्पी फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है 'शोले : The Final Cut'. धर्मेंद्र के निधन के बाद एक बार फिर से इस फिल्म को देखने और अनुभव करने का मौका बिल्कुल न गंवाए।