मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन' का चौथा सीजन किया कंफर्म, कहा - चौथा सीजन होगा तबाही!

एक पोस्ट का जवाब देते हुए मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन' का चौथे सीजन बनने की बात पर मुहर लगा दी है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 25, 2025 19:47 IST

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन 21 नवंबर को रिलीज हो चुका है। दर्शक इस सीजन को लेकर अपना मिला-जुला रिएक्शन भी दे रहे हैं। बड़ी संख्या में दर्शक X हैंडल पर पोस्ट कर सीरीज का फिडबैक दे रहे हैं। मनोज बाजपेयी भी हर तारीफ का जवाब दे रहे हैं और उस पोस्ट को अपने आधिकारिक X हैंडल से रिपोस्ट भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक पोस्ट का जवाब देते हुए मनोज बाजपेयी ने 'द फैमिली मैन' का चौथे सीजन बनने की बात पर मुहर लगा दी है।

'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन एक रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ है। इसलिए फैंस को पहले से ही अंदाजा था कि इसका चौथा सीजन जरूर आएगा। मनोज बाजपेयी के रिप्लाई ने इस बात पर अपनी मुहर भी लगायी है।

एक फैन जोगिंदर टूटेजा के पोस्ट पर अपना रिप्लाई देते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा है, 'जोगी सर, चौथा सीजन तबाही होगा और सभी सवालों का जवाब भी मिलेगा।' वहीं उनके इस रिप्लाई पोस्ट को एक और फैन ने रिपोस्ट करते हुए लिखा है, 'सर ऐसे जगह पर लाकर आपने रोका न...मन कचोट के रह रहे हैं। थोड़ा जल्दी आईए।'

बता दें, 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में मनोज बाजपेयी के साथ ही जयदीप अहलावत, निम्रत कौर, प्रियामणि और शारिब हाशमी भी नजर आ रहे हैं। सीरीज में विलेन के रूप में जयदीप अहलावत का साथ निम्रत कौर दे रही हैं। 'द फैमिली मैन' का पहला सीजन साल 2019 में आया था। इसके दो साल बाद यानी 2021 में 'द फैमिली मैन' का दूसरा सीजन आया था। इस सीजन में समांथा रुथ प्रभु भी थी। अब 4 सालों बाद 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन आया है। इसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है और चौथे सीजन का इंतजार भी शुरू हो चुका है।

Prev Article
‘एक युग का अंत...’, धर्मेंद्र के निधन पर मोदी और ममता का शोक संदेश

Articles you may like: