अगले महीने रिलीज होने वाली है धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म, पोस्टर हुआ जारी

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 24, 2025 15:00 IST

पिछले लंबे समय से बीमारियों से जुझ रहे बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। हालांकि इस खबर की पुष्टि परिवार की तरफ से नहीं की गयी है लेकिन विले पार्ले श्मशान घाट पर सदी के महानायक और धर्मेंद्र के दोस्त अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र का पूरा परिवार पहुंच चुका है। धर्मेंद्र के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल छाया हुआ है। धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है। फिल्म 'इक्कीस' में वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आने वाले हैं।

सोमवार यानी जिस दिन धर्मेंद्र का निधन हुआ, उसी दिन फिल्म में उनका फर्स्ट लुक जारी किया गया था। एक्टर की आखिरी फिल्म का पोस्टर देखकर फैंस की आंखें नम हो गयी हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म में वह अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही थी, जिसका पोस्टर प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा हुआ है, 'पिता बेटों को पालते हैं, दिग्गज राष्ट्रों को गढ़ते हैं। धर्मेंद्र जी 21 साल के अमर सैनिक के पिता के रूप में एक भावनात्मक पावरहाउस। एक लिजेंड हमें दूसरे लिजेंड की कहानी सुनाता है।' फिल्म 'इक्कीस' का ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।

बता दें, स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की वजह से धर्मेंद्र ने पिछले लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूरी बनाकर रखी थी। वह फिल्म 'इक्कीस' से अपना कमबैक करने की तैयारी कर रहे थे। फिल्म में वह 21 साल के परम वीर चक्र विजेता सैनिक लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र सम्मानित सैनिक हैं। धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (2024) और उससे पहले 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (2023) में नजर आ चुके थे।

Prev Article
एक बार फिर से बड़े पर्दे देखें 'वीरु' - बसंती की केमिस्ट्री : रिलीज होने वाली है धर्मेंद्र की फिल्म 'शोले', कब?
Next Article
‘एक युग का अंत...’, धर्मेंद्र के निधन पर मोदी और ममता का शोक संदेश

Articles you may like: