आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 260 करोड़ रुपये की मंदिर विस्तार परियोजना की आधारशिला रखी

By प्रियंका कानू

Nov 27, 2025 19:28 IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज गुंटूर जिले में स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के 260 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजनाओं की आधारशिला रखी। सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वेंकटपालेम गांव स्थित इस मंदिर में विस्तार कार्यों के प्रथम चरण के अंतर्गत 140 करोड़ रुपये की लागत से परकोटा (कंपाउंड वॉल), सात-मंज़िला महा गोपुरम, अर्जित सेवा मंडपम्, राधा मंडपम्, अंजनेय स्वामी मंदिर तथा पुष्करिणी निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे।

द्वितीय चरण के अंतर्गत श्रीवारी मंदिर माड़ा स्ट्रीट, पहुँच मार्ग, अन्नदानम् कॉम्प्लेक्स, यात्री निवास, पुरोहितों और कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर, प्रशासनिक भवन, ध्यान मंदिर तथा वाहन पार्किंग सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

पीटीआई के रिपोर्ट के अनुसार प्रेस विज्ञप्ति में अभियुक्त किया गया कि यद्यपि पहले मंदिर के लिए 25 एकड़ भूमि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) के अधीन आवंटित की गई थी लेकिन पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार ने भूमि क्षेत्र को कम कर विस्तार कार्यों को रद्द कर दिया था। "अब एनडीए सरकार ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के विस्तार और विकास को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।”

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री नायडू इस मंदिर को सभी सुविधाओं से सुसज्जित एक प्रमुख आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के इच्छुक हैं।

Prev Article
गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी से रंगदारी लेने के आरोप में दों नकली निगरानी अधिकारी गिरफ्तार

Articles you may like: