अमिताभ बच्चन ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर चुनी थी KBC की होस्टिंग, क्यों? बतायी वजह

जब अमिताभ बच्चन को पहली बार इस शो को होस्ट करने का ऑफर दिया गया था, तब उनका पूरा परिवार उनसे बेहद ख़फा हो गया था।

By Moumita Bhattacharya

Dec 04, 2025 11:00 IST

'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) छोटे पर्दे का एक ऐसा गेमशो है जो पिछले 25 सालों से लगातार हिट रहा है। इस शो की पहचान अमिताभ बच्चन बन चुके हैं। हर सीजन के खत्म होने के बाद फैंस को इस गेमशो के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब अमिताभ बच्चन को पहली बार इस शो को होस्ट करने का ऑफर दिया गया था, तब उनका पूरा परिवार उनसे बेहद ख़फा हो गया था।

सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने शो के मेकर्स के सामने एक शर्त भी रखी थी जिसे खुशी-खुशी मान भी लिया गया था। पर क्यों बिग बी का परिवार उनके KBC करने की बात से नाराज हो गया था? अमिताभ बच्चन ने शो के मेकर्स के सामने ऐसी कौन सी शर्त रखी थी जिसे एक झटके में मान लिया गया? इस बात का खुलासा खुद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड के दौरान एक कंटेस्टेंट के सामने बातों-बातों में किया।

आइए जान लेते हैं अमिताभ बच्चन ने क्या बताया :-

परिवार क्यों हुआ था नाराज?

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट से बातचीत के दौरान बताया कि जब उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने का ऑफर मिला था, तब उनकी हालत थोड़ी 'नाजुक' थी। दरअसल, उस समय अमिताभ बच्चन आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। उन्हें उस समय ज्यादा काम नहीं मिल रहा था। इसलिए जब यह ऑफर मिला तो उन्होंने तो सोचा कि चलो एक अच्छा सा काम है, कर लेते हैं। लेकिन...उनका परिवार राजी नहीं हुआ।

बिग बी ने बताया कि जब उन्होंने परिवार से इस बारे में बात की तो वे गुस्सा हो गए। परिवार का कहना था, 'यह टीवी का काम है। आपकी पहचान बड़े पर्दे से है।' टीवी पर काम करने से इमेज पर असर पड़ेगा। परिवार की नाराजगी को देखते हुए शो के मेकर्स ने उन्हें एक वीडियो दिखाया, जो 'Who wants to be a Millionaire' शो का था। यह शो उस समय विदेशों में धूम मचा रहा था और इसी के तर्ज पर भारत में 'कौन बनेगा करोड़पति' गेमशो को बनाने की तैयारी चल रही थी।

अमिताभ बच्चन की शर्त

उन्होंने आगे बताया कि इस वीडियो को देखने के बाद उन्होंने मेकर्स से कहा, 'अगर बिल्कुल ऐसा ही वातावरण भारत में बना कर देंगे तो मैं जरूर इस शो का हिस्सा बनूंगा।' मेकर्स ने भी उनकी इस प्यारी सी शर्त को खुशी-खुशी मान लिया और इसके साथ ही टेलीविजन के इतिहास का सबसे लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' और बिग बी एक-दूसरे के पूरक बन गए।

बच्चन ने आगे बताया कि आज के समय में विदेशों से लोग भारत में हमारे पास आते हैं, यह सीखने के लिए कि हम इस शो को कैसे बनाते हैं! उन्होंने कहा कि हर साल शो में कुछ न कुछ बदलाव जरूर किया जाता है ताकि दर्शकों को इसमें कुछ नयापन दिखे। कभी सेट के डिजाइन में कुछ बदलाव होता है, कभी सेट का आकार ही पहले के मुकाबले थोड़ा बड़ा कर दिया जाता है।

तो कुछ इस तरह अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर ही 'कौन बनेगा करोड़पति' शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी संभाली।

Prev Article
दुल्हन बनीं समांथा रुथ प्रभु : अंगूठी ने छीना स्पॉटलाइट - खासियत जानकर हो जाएंगे शॉक्ड
Next Article
बादशाह लंदन के ओ2 एरीना में कॉन्सर्ट करने वाले पहले भारतीय रैपर होंगे

Articles you may like: