फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण ने एक बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। लेकिन फिल्म के सीक्वल से वह बाहर हो चुकी हैं। इस बात की घोषणा काफी पहले ही कर दी गयी है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई घोषणा नहीं की गयी है। इस फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन भी प्रमुख किरदारों में नजर आए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण की जगह इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नजर आ सकती हैं। दावा किया जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा जोनस अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। इसलिए मेकर्स को लगता है कि उनके होने का फिल्म को फायदा भी मिलेगा।
बता दें, फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में दीपिका पादुकोण सुमथी (कोड-नेम SUM 80) के किरदार में थी, जो प्रेग्नेंट लैब-सब्जेक्ट बनी थी। वह भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि की मां बनी थी। फिल्म में दीपिका को गर्भवती दिखाया गया था, लेकिन भगवान कल्कि का जन्म नहीं।
क्यों दीपिका पादुकोण हुई बाहर?
इस साल के शुरुआत में फिल्म के निर्माताओं की ओर से X हैंडल पर दीपिका पादुकोण के इस फिल्म से अलग होने की घोषणा करते हुए था कि वह फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की आने वाली सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। पोस्ट में लिखा गया था कि पहली फिल्म में लंबा सफर होने के बावजूद हम साझेदारी को जारी नहीं रख पाए।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट समेत कई अन्य मांगे भी निर्माताओं के सामने रखी थी, जिस वजह से उन्हें 'कल्कि 2898 AD' समेत संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से भी बाहर का रास्ता निकाल दिया गया था।
कौन सी एक्ट्रेस बन सकती हैं 'कल्कि 2898 AD' की सुमथी?
NBT की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका चोपड़ा जोनस के अलावा सुमथी के किरदार के लिए आलिया भट्ट, साई पल्लवी और अनुष्का शेट्टी के नामों पर भी चर्चाएं की जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि निर्माता किसी ऐसे एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते हैं, जो प्रभास के स्टार पावर की बराबर की हो। ताकि फिल्म में स्टार पावर का संतुलन बना रह सकें।