शादियों का सीजन चल रहा है और अगर ऊपर की तस्वीरें देखकर आपको किसी शादी वाले घर की याद आ रही है तो जनाब जरा ठहर जाएं। यह नजारा किसी शादी वाले घर का नहीं बल्कि कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का है। समझ नहीं आया कि प्लास्टिक की कुर्सियों पर बैठे ये लोग आखिर एयरपोर्ट पर कर क्या रहे हैं तो चलिए हम आपको समझाते हैं।
दरअसल, IndiGo एयरलाइंस की उड़ान रद्द होने का सिलसिला लगभग 5वें दिन भी जारी रहा है। दूर-दराज के इलाकों से लोग अपने-अपने गंतव्यों के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए आते हैं। कई बार यात्री एयरलाइंस कंपनी की उड़ान रद्द होने का नोटिफिकेशन मिलने से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके होते हैं। या फिर उड़ान के लगातार डिले (Delay) होने की वजह से भी यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। कोलकाता एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्रियों की अब तादाद इतनी ज्यादा हो चुकी है कि यात्रियों के बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सियों की व्यवस्था करनी पड़ी है।
भोजन की व्यवस्था
कोलकाता एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें एयरपोर्ट परिसर के अंदर सिक्योरिटी जांच से ठीक पहले (Pre Security) वाली जगह, जहां विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों के बोर्डिंग पास काउंटर होते हैं, वहां यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही है। इनके अलावा यात्रियों की भीड़ एयरलाइंस कंपनियों के बोर्डिंग काउंटर और सेल्फ चेकइन कियॉस्क पर भी उमड़ रही है। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से उड़ान का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गयी है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर फुड आउटलेट की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी Travel Food Services (TFS) सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 7104 यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी। इसके अलावा एयरपोर्ट लाउंज में भी बड़ी संख्या में थके व हैरान-परेशान यात्री पहुंच रहे है। सूत्रों का दावा है कि लाउंज में यात्रियों की इतनी भीड़ हो रही है कि उन्हें बैठने की जगह तक ठीक से नहीं मिल पा रही है।
क्या परोसा जा रहा है?
TFS सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों को मुख्य रूप से वेज मील, वेज बिरियानी, इडली, वडा आदि परोसा जा रहा है। साथ ही एयरपोर्ट के लाउंज में और भी कई तरह के व्यंजन हैं, जिसे यात्री अपनी पसंद के आधार पर खा सकते हैं।
देशभर से सामने आ रही है कई तस्वीरें
पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट से ऐसी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें लगातार फ्लाइट रद्द होने की वजह से यात्रियों की परेशानी साफ-साफ नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक लाचार पिता का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पिता अपनी बेटी के लिए एक सैनिटरी पैड की मांग IndiGo के ग्राउंड स्टाफ करता है। लेकिन कथित तौर पर IndiGo की ग्राउंड स्टाफ ने पैड देने से इनकार कर दिया। (हालांकि इस वीडियो की जांच समाचार एई समय ने नहीं की है।)
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली के IGI एयरपोर्ट का है। इसके साथ ही सिंगर राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि IndiGo क्राइसिस के दौरान उन्होंने सबसे महंगी घरेलू उड़ान ली है। उन्हें गोवा से मुंबई तक का सफर तय करने में लगभग 4.20 लाख रुपए खर्च करने पड़ गए हैं। एक और यात्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एयरलाइंस की उड़ान कैंसिल होने से हो रही परेशानी की वजह से महिला यात्री रो पड़ती है।