271 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया

By सौम्यदीप दे, Posted by: लखन भारती.

Dec 06, 2025 18:05 IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। 3 मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर है। भारत टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने भारत को 271 रन का टारगेट दिया है। कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने मुकाबले में 4-4 विकेट चटकाए।

भारतीय टीम ने कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा के चार-चार विकेटों की मदद से दक्षिण अफ्रीका को 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 106 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा ने 48 रन बनाए। डिकॉक और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीका चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सका।

डिकॉक और बावुमा की साझेदारी जडेजा ने तोड़ी जिसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना दम दिखाया। प्रसिद्ध के बाद कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और दक्षिण अफ्रीका की पारी समेटने में ज्यादा देर नहीं लगाई। दक्षिण अफ्रीका के लिए डिकॉक और बावुमा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 29, मैथ्यू ब्रिट्जके ने 24, मार्को यानसेन ने 17 और कॉर्बिन बॉश ने नौ रन बनाए। वहीं, केशव महाराज 20 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलदीप और प्रसिद्ध के अलावा अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

Prev Article
गूगल ट्रेंड्स की टॉप 10 सूची में नहीं है RCB! किस IPL टीम को किया गया सबसे ज्यादा सर्च?
Next Article
तीसरे वनडे में केएल राहुल ने आजमाया ये टोटका, 750 दिन बाद भारत ने जीता टॉस

Articles you may like: