शास्त्री का बड़ा बयान: ‘ट्रबल मेकर्स’ अगर नहीं रुके तो जल्द हटा दिए जाएंगे

By सब्यसाची सरकार, Posted by: प्रियंका कानू

Dec 05, 2025 14:08 IST

नयी दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बिना किसी का नाम लिए टीम मैनेजमेंट और चयन समिति पर सख्त टिप्पणी की है। शास्त्री ने साफ कहा कि विराट और रोहित वनडे में दिग्गज हैं। ऐसे खिलाड़ियों के साथ बेवजह खिलवाड़ मत करो। उनका इशारा उन लोगों की ओर था जिन्हें वे ‘ट्रबल मेकर्स’ बता रहे हैं।

हालांकि कौन लोग हैं जो इन दो महान क्रिकेटरों के करियर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं? नाम न लेते हुए शास्त्री बोले कि कुछ लोग यह काम कर रहे हैं। मैं बस इतना ही कहूंगा कि अगर विराट और रोहित ने मन बना लिया तो जो लोग ये सब कर रहे हैं वे जल्द ही गायब हो जाएंगे। ऐसे प्लेयर्स के साथ मस्ती मत करो यार। माना जा रहा है कि यह संदेश टीम मैनेजमेंट (यानी हेड कोच गौतम गंभीर) और चयन समिति के चेयरमैन अजित आगरकर के लिए है।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ से पहले गंभीर, आगरकर और बोर्ड अधिकारियों की योजना थी कि वे दोनों स्टार खिलाड़ियों से उनके भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे। हालांकि रांची में दोनों के शानदार प्रदर्शन के बाद वह मीटिंग रद्द हो गई। इसके बजाय बोर्ड अधिकारियों ने टेस्ट सीरीज़ की असफलता को लेकर गंभीर और आगरकर से बात की। यह साफ है कि यदि विराट और रोहित को 2027 विश्व कप खेलना है तो उन्हें वनडे फार्मेट के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। दोनों ही आने वाले 'विजय हजारे ट्रॉफी' में खेलेंगे।

रांची और रायपुर में लगातार दो वनडे में विराट ने शतक जमाए हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं। रोहित ने भी रांची में अर्धशतक लगाया। इसलिए दोनों के चयन पर कोई सवाल नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में वे शामिल रहेंगे। इसके बाद भारत अगले साल जून–जुलाई से पहले कोई वनडे नहीं खेलेगा। इसलिए फिटनेस और लय बनाए रखने के लिए उनका घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है। 2027 विश्व कप अक्टूबर–नवंबर में होगा यानी अभी दो साल दूर है।

उधर कल विशाखापट्टनम में सीरीज़ का तीसरा मुकाबला है। रायपुर में दक्षिण अफ्रीका द्वारा रिकॉर्ड रन चेज़ करने के बाद सीरीज़ अब 1–1 से बराबर हो चुकी है। दोनों मैचों में रात में ओस गिरने के कारण बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को बड़ी आसानी हुई। रायपुर में हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि टॉस बहुत महत्वपूर्ण था। हमारे गेंदबाज बाद में गेंद को ग्रिप नहीं कर पा रहे थे। क्रीज बल्लेबाजी करने के लिए बहुत आसान हो गया था।

इसलिए विशाखापट्टनम के मैच में टॉस बड़ा फैक्टर होगा। टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत की जमीन पर वनडे सीरीज़ जीतना दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। इसके बाद वे पांच मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेलेंगे।

Prev Article
हार्दिक के लिए BCCI ने बदला फैसला, घरेलू क्रिकेट में बड़ा बदलाव
Next Article
विराट की सेंचुरी ही एक्स फैक्टर है ! मिनटों में बिक गयीं तीसरे ODI की टिकटें

Articles you may like: