शुक्रवार की सुबह ई एम बाइपास के पास गुलशन कॉलोनी में भयावह आग लग गयी। यह आग आनंदपुर के पास मौजूद गुलशन कॉलोनी में रंगों के एक गोदाम में लगी बतायी जाती है। पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर दमकल की 8 इंजन पहुंच चुकी हैं जो आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है। थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
स्थानीय निवासियों व दमकल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह के समय अचानक ही रंगों के गोदाम में आग लग गयी। इलाके का घनत्व काफी ज्यादा है। आसपास कई मकान और दुकानें हैं। इस वजह से लोगों में खौफ फैल गया। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने ही सबसे पहले आग बुझाने का काम शुरू किया था। दमकल को भी घटना की जानकारी दी गयी। कुछ देर बाद ही दमकल की 2 इंजन मौके पर पहुंच गयी और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद ही दमकल की 3 और इंजन मौके पर पहुंच गयी।
दमकल कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार रंग के गोदाम में भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी की वजह से आग जल्दी ही फैल गयी। पूरा इलाका काले धुंए से भर गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच रिपोर्ट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। परिस्थिति नियंत्रण में आ चुकी है और फिलहाल कुलिंग प्रक्रिया चल रही है।
बता दें, रंग के गोदाम के ठीक ऊपर ही एक मकान है। लेकिन आग लगने के तुरंत बाद ही वहां के निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। अभी तक किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग डर की वजह से इलाके को छोड़कर भाग निकले।