मतदाता सूची के गहन संशोधन के लिए BLO घर-घर जाकर एन्यूमरेशन फॉर्म पहुंचा रहे हैं। यह काम 4 नवंबर से शुरू हो चुका है जो अब तक चल रहा है। SIR के पहले फेज के लगभग खत्म होने पर एक हैरान करने वाली बात सामने आई। राज्य के CEO ऑफिस के एक उच्चाधिकारी को ही एन्यूमरेशन फॉर्म नहीं मिला है। उक्त अधिकारी का नाम 'Uncollectable Forms' की लिस्ट में लिखा हुआ था।
राज्य के CEO ऑफिस के एक वरिष्ठ अधिकारी, जो विधाननगर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि राज्य में SIR की प्रक्रिया शुरू होने के कुछ दिनों के अंदर ही उन्होंने ऑनलाइन एन्यूमरेशन फॉर्म भर दिया। चुनाव आयोग की पिछली गाइडलाइंस के मुताबिक एन्यूमरेशन फॉर्म से जुड़े काम की डेडलाइन 4 दिसंबर थी।
हालांकि उक्त वरिष्ठ अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक एन्यूमरेशन फॉर्म लेने का आखिरी दिन (4 दिसंबर) होने के बावजूद संबंधित BLO ने अभी तक उनके घर एन्यूमरेशन फॉर्म ही नहीं पहुंचाया है।
‘Uncollectable’ के तौर पर कर दिया अपलोड
बुधवार को चुनाव आयोग ने कहा था कि अगर 11 दिसंबर तक किसी घर से एन्यूमरेशन फॉर्म नहीं आता है तो BLO उसे ऐप पर ‘Uncollectable’ फॉर्म के तौर पर अपलोड कर दें। उक्त अधिकारी का कहना है कि जब मैंने गुरुवार को BLO को यह बताने के लिए कॉल किया कि मुझे अभी तक फॉर्म नहीं मिला है, तो संबंधित BLO ने बताया कि उसने अधिकारी का एन्यूमरेशन फॉर्म ऐप पर ‘Uncollectable’ के तौर पर अपलोड कर दिया है।
उक्त वरिष्ठ अधिकारी का दावा है कि संबंधित BLO ने उन्हें बताया कि वह (CEO ऑफिस का अधिकारी) उस बूथ एरिया में नहीं रहता है। BLO ने उन्हें इस मामले में ERO से बात करने के लिए कहा है। आखिरकार अधिकारी ने लोकल सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट से बात की।
अधिकारी ने बताया कि सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मामले को गंभीरता के साथ देखेंगे। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस बारे में संबंधित BLO की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। चुनाव आयोग के अधिकारी ने यह भी कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि आरोपी BLO के काम में कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई है।