जादवपुर यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में एक रिपोर्ट जमा की है, जिसमें बताया गया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए आवश्यक अनुदान प्राप्त हो गया है। बताया जाता है कि उच्च शिक्षा विभाग ने जादवपुर यूनिवर्सिटी को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए 68 लाख रुपए का अनुदान दिया है।
इसके साथ ही रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि अगले 45 दिनों के अंदर यूनिवर्सिटी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे।
बता दें, हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजय पाल और जस्टिस पार्थ सारथी सेन की खंडपीठ ने 21 जनवरी तक इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया था। बता दें, यूनिवर्सिटी परिसर में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गयी थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर यूनिवर्सिटी प्रशासन और कंपनी के बीच एक बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि परिसर में 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य सैनिक बोर्ड से 32 सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति भी की जाएगी।
जादवपुर यूनिवर्सिटी के उपाचार्य चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि Webel Technology Limited को 70 सीसीटीवी कैमरे लगाने का ऑर्डर दिया जा चुका है। उन्होंने संभावना जतायी कि अगले 45 दिनों के अंदर सीसीटीवी कैमरों को लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।